मानस बनकर शादी करने मंदिर पहुंचा रईस, गोत्र पूछने पर फंसा
Lucknow News - अहिमामऊ चौराहे के पास एक प्राचीन मंदिर में मोहम्मद रईस ने हिंदू युवती से शादी करने का प्रयास किया। पुजारी को युवक की उर्दू बोलचाल पर शक हुआ और उन्होंने जांच शुरू की। जब युवक ने गोत्र नहीं बताया, तो...

अहिमामऊ चौराहे के पास एक प्राचीन मंदिर में सोमवार दोपहर मानस बनकर मोहम्मद रईस एक हिंदू युवती से शादी करने पहुंच गया। मंदिर में पुजारी से बातचीत की। शादी कराने से पहले पुजारी ने दोनों से पूछताछ शुरू की। रईस की बोलचाल में उर्दू शब्दों का प्रयोग अधिक था। शक होने पर पुजारी ने गोत्र पूछा तो वह मुंह ताकने लगा। पुजारी ने घटना की जानकारी हिंदू संगठन और आरएसएस के लोगों को दी। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। पुलिस पहुंची और रईस को थाने ले गई। देर शाम तक चली पूछताछ के बाद युवती के परिवारीजन पहुंचे। पुलिस ने युवती के परिवारीजनों की तहरीर पर रईस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया। पुजारी के मुताबिक दोपहर में युवक और युवती मंदिर पहुंचे। युवती की मांग में सिंदूर भरा था। युवक ने बताया कि वह बाराबंकी का रहने वाला मानस है। युवती से वह कोर्ट मैरिज कर चुका है। अब मंदिर में शादी करनी है। परिवारीजन सहमत नहीं थे, इसलिए वे शामिल नहीं हैं। बातचीत के दौरान उर्दू शब्दों का अधिक प्रयोग करने पर उन्हें शक हुआ। पुजारी ने कुछ बातें हिंदू रीति रिवाज और गोत्र के बारे में पूछीं। इस पर रईस फंस गया। पुजारी ने आरएसएस कार्यकर्ता वंदना मिश्रा और मंदिर समिति से जुड़े लोगों को घटना की जानकारी दी। इस बीच सूचना पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रईस पर लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने समझाकर शांत कराया और आरोपित रईस को थाने ले गई। तलाशी में पुलिस को रईश के पास दो आधार कार्ड मिले। एक मानस और दूसरा रईस नाम से। इसके बाद पुलिस ने युवती के परिवारीजनों को सूचना दी। वे पहुंचे और थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि रईस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।