जब 'कृष' और 'शक्तिमान' आ गए एक साथ, मुकेश खन्ना ने सुनाया ऋतिक वाला किस्सा
- Mukesh Khanna Met Hrithik Roshan: मुकेश खन्ना ने बताया कि जब वह एक बार एयरपोर्ट पर ऋतिक रोशन से मिले तो उनकी क्या बात हुई। मुकेश ने यह जिक्र तब किया जब वह कपिल शर्मा के बारे में बता रहे थे।

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने एक पॉडकास्ट में बताया कि कैसे जब एक रोज इत्तेफाक से ऋतिक रोशन उनसे मिले तो कैसे उन्होंने उन्हें बहुत इज्जत दी। मुकेश खन्ना ने ऋतिक वाला किस्सा उस वक्त बताया जब वो कपिल शर्मा के साथ मुलाकात के बारे में बता रहे थे। मुकेश बता रहे थे कि कैसे ऋतिक ने उन्हें बहुत इज्जत दी जबकि कपिल ने खास तवज्जो नहीं दिया। मुकेश खन्ना ने बताया कि कैसे सुपरहीरो 'कृष' का किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन और सुपरहीरो 'शक्तिमान' का किरदार निभा चुके मुकेश मिले तो यह मोमेंट कैसा था।
जब एयरपोर्ट पर मिले ऋतिक और मुकेश
मुकेश खन्ना ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया, "ऋतिक रोशन एयरपोर्ट पर खड़े हैं। मैं अपना सामान डाल रहा हूं और मेरे लड़के मेरे साथ सामान डाल रहे हैं। पीछे से आवाज आई, मुझे लगा ऋतिक है। पलटकर देखा तो उसके भी दोस्त लोग सामान रखने की कोशिश कर रहे थे। और वो बहुत अच्छा लड़का है। क्योंकि मुझे ऐसे लोग बहुत पसंद हैं जो ईमानदार होते हैं।" मुकेश खन्ना ने बताया कि कैसे वह एयरपोर्ट पर अपने लड़कों के साथ सामान रखवा रहे थे जब उन्हें पीछे से किसी ने आवाज दी, वो समझ गए कि शायद ये ऋतिक हैं।
'इस वक्त एयरपोर्ट पर दो सुपरहीरो खड़े हैं'
मुकेश खन्ना ने कहा, "मैं उससे बोला 'हाय ऋतिक'।" महाभारत फेम एक्टर ने बताया कि तब ऋतिक ने पलटकर उनकी तरफ देखा और बोले, "'अरे सर... अरे सर...' उसने आकर मुझसे हाथ मिलाया और बोला- अरे सर आपको पता है, इस वक्त इस एयरपोर्ट पर दो सुपरहीरो खड़े हैं। इसलिए कि वो कृष है और मैं शक्तिमान हूं। यही चीज होती है कि कोई कभी किसी से मिला नहीं लेकिन फिर भी इतना बड़ा कॉम्पलिमेंट दे रहा है। यह हमारी इंडस्ट्री में सिखाया जाता है।"
कपिल शर्मा पर मुकेश खन्ना ने जयाता गुस्सा
मुकेश खन्ना ने बताया कि यह हमारी फ्रेटर्निटी है। वो 25 साल जूनियर है मुझसे। वो आदमी मेरे साथ बैठने के बाद आंखों-आंखों में नमस्ते भी कर सकता है। मुझे थोड़ा सा ऑड लगा कि यह (कपिल शर्मा) अहंकारी है। ये आया था बीच में जब मुझे उन्होंने (कपिल शर्मा शो वालों ने) महाभारत के लिए इनवाइट किया। मालूम हो कि कपिल के शो पर एक महाभारत स्पेशल एपिसोड हुआ था जिसमें महाभारत सीरियल के कई दिग्गज एक्टर्स आए थे, हालांकि मुकेश खन्ना इस एपिसोड में नहीं पहुंचे जिस पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।