गरीब छात्रों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री
अरवल के सोनवर्षा गांव में भाजपा ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गरीब बच्चों के बीच बैग और टी-शर्ट बांटे। भाजपा नेता भास्कर कुमार ने कहा कि अंबेडकर के विचारों को आत्मसात कर हम उनके सपनों का भारत...

अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के सोनवर्षा गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा के निवर्तमान जिला महामंत्री चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में भाजपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, जिला उपाध्यक्ष गिरेंद्र शर्मा, जिला मंत्री अमृत राज उपध्याय की उपस्थिति में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे परिवार के बच्चों के बीच बैग एवं टी-शर्ट का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता भास्कर कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता डॉक्टर अंबेडकर के विचारों को आत्मसात कर डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाकर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करे। वह गरीब वंचित शोषित परिवार के आवाज थे मसीहा थे। उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों से कहा था कि शिक्षित बनो। डॉ अंबेडकर हमारे देश के युवाओं के प्रेरणा स्रोत के साथ-साथ महापुरुषों की श्रेणी में हमेशा अमर रहेंगे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।