अम्बेडकर कुशल राजनीतिज्ञ , विधिवेत्ता एवं समाज सुधारक थे
मेहन्दीया, एक संवाददाता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि अम्बेडकर कुशल राजनीतिज्ञ , विधिवेत्ता एवं लोकप्रिय समाज सुधारक थे।

मेहन्दीया, एक संवाददाता संविधान निर्माता भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती प्रखंड के मधुश्रवां चौकी गांव में मनाया गया। जयंती समारोह की अध्यक्षता कलेर प्रखंड लोजपा अध्यक्ष एजाज अहमद ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि अम्बेडकर कुशल राजनीतिज्ञ , विधिवेत्ता एवं लोकप्रिय समाज सुधारक थे। उन्होंने शोषितों , पीड़ितों , दलितों एवं वंचितों के सामाजिक ,राजनीतिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए संवैधानिक अधिकार दिए। जयंती समारोह में ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक , राजेन्द्र यादव, जसीम अहमद, रविन्द्र चंद्रवंशी , ओमप्रकाश आज़ाद , रामबचन पासवान,संजीव कुमार आदि लोग शामिल हुए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।