नगीना में आंबेडकर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा
Bijnor News - डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शोभायात्रा में 11 झांकियां शामिल रहीं, जिनमें बाबा साहब के जीवन दर्शन पर आधारित गीत गाए गए। विभिन्न स्थानों पर भंडारे और पौधरोपण कार्यक्रम हुए। वक्ताओं...

भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती श्रद्धा व हर्षोल्लास धूमधाम से मनाई गई। डॉ. आंबेडकर के जीवन दर्शन पर आधारित 11 झांकियां शोभायात्रा में शामिल रहीं। डॉ. आंबेडकर पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। एमएम इंटर कालेज में डॉ. आंबेडकर के चित्र पर प्रधानाचार्य शाहिद अली व राम कुमार ने पुष्प अर्पित किए। गांव रावल हेड़ी स्कूल में वरिष्ठ शिक्षक परवेज़ आदिल ने पौधरोपण व पुस्तकें वितरित की गई। नगीना विधायक मनोज पारस शामिल रहे। डॉ. आंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार की दोपहर मोहल्ला चौधराना स्थित देवता मंदिर से सतीश कुमार गौतम व चंद्रपाल के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा सबसे आगे चल रहे बैंड के कलाकार मधुर स्वरलहरियों के साथ बाबा साहब के जीवन दर्शन पर आधारित गीतों के साथ गुणगान करते हुए चल रहे थे।शोभायात्रा में डॉ आंबेडकर के जीवन दर्शन पर आधारित मनोहारी झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र थीं।
डॉ. आंबेडकर समिति के तत्वावधान में निकाली गई शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से,पालिका मार्केट,गांधी पार्क,आंबेडकर पार्क में जाकर संपन्न हुई।आंबेडकर पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।वक्ताओं ने डॉ आंबेडकर के व्यक्तित्व, कृतित्व और जीवन दर्शन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा वर्तमान समय में बाबा साहब के विचार सबसे अधिक प्रासंगिक हैं,इसलिए हम सभी को उनका अनुसरण करना चाहिए और बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
शोभायात्रा का नेतृत्व आंबेडकर समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक सतीश गौतम,चंद्रपाल सिंह,बलराम सिंह,राजकुमार, बाबू मदन पाल, धर्मेन्द्र सिंह,रोहित रवि,ने किया। शोभायात्रा में भीम आर्मी आसपा के डॉ आर के सिंह, रोहित सागर ज्ञान सिंह,असलम अंसारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष हैनरीटा राजीव सिंह, आर के सिंह, राजनीतिक दलों के नेता शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष तेजपाल पुलिस बल के साथ रहे।
नूरपुर: डॉ. आंबेडकर जयंती पर निकाली शोभायात्रा
नूरपुर। संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर जंयती पर रविदास धर्मशाला पर भंडारा कर शोभायात्रा निकली गयी। सोमवार को रविदास धर्मशाला में भंडारे के बाद नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह, ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान, चौधरी रणवीर सिंह व जुगनू चौधरी आदि ने शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। कमैटी अध्यक्ष दीपू एवं प्रेमपाल रवि आदि के मार्ग निर्देशन में पुलिस बल की मौजूदगी में निर्धारित मार्ग से शोभायात्रा निकाली गई जो वापस धर्मशाला पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।
हल्दौर में भीमराव आंबेडकर जयंती पर शोभा यात्रा निकाली
हल्दौर। नगर के मोहल्ला जमनावाला में स्थित आंबेडकर धर्मशाला कमेटी में सोमवार को पूजा अर्चना कर भीमराव आंबेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कलाकारों ने अखाड़े में हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेविका कुसुम लता ने किया।संत शिरोमणि रविदास, आंबेडकर आदि की सुशोभित झांकियां आकर्षक का केंद्र बनी रही। नगरवासियों ने झांकियों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष सुमित कुमार, सौरभ कुमार,वंश कुमार, नीरज कुमार, गौतम कुमार, पालिका पूर्व सभासद रवि कुमार, अभिषेक, हिमांशु आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेविका कुसुम लता ने किया।
..........................
बढ़ापुर: आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई, शोभायात्रा निकाली
बढ़ापुर क्षेत्र में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई।
सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कस्बे के हरिजन बस्ती से आरंभ होकर मेन बाजार, पुलिस चौकी, हज्जन वाली मस्जिद, मोहल्ला नौमी, सब्जी मंडी, श्री फकीर चंद आर्य इंटर कॉलेज से होते हुए डॉ. निकाली गई। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष भीम सिंह सैनी, कमेटी अध्यक्ष परवीन सिंह, अजय राज सिंह, मुकेश आर्य, राहुल कश्यप, वीरेंद्र सैनी, सूरज कुमार, कपिल कुमार, सुरेंद्र कर्णवाल, वीरेंद्र कुमार, शुभम कटारिया, ध्यान सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।