Eastern Railway to Construct Two Additional Platforms at Jamalpur Station with 100 Crore Investment कारखाना का स्टोर विभाग टीए कैंप जमालपुर होगा शिफ्ट, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsEastern Railway to Construct Two Additional Platforms at Jamalpur Station with 100 Crore Investment

कारखाना का स्टोर विभाग टीए कैंप जमालपुर होगा शिफ्ट

न प्रशासन करा रहा है परिचालन जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने जमालपुर स्टेशन पर दो अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाने की दिशा में कवायद त

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 15 April 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
कारखाना का स्टोर विभाग टीए कैंप जमालपुर होगा शिफ्ट

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने जमालपुर स्टेशन पर दो अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाने की दिशा में कवायद तेज कर दी है। नए प्लेटफार्म निर्माण के पहले रेल इंजन कारखाना जमालपुर के अहाते भंडार विभाग का स्टोर विभाग टीए कैंप परिसर में शिफ्ट होगा। इसके लिए रेलवे ने करीब 100 करोड़ रूपये खर्च करने निर्णय लिया है। इसमें ना सिर्फ अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाए जाएंगे, बल्कि लाइन, इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जाएगा। पूर्व रेलवे महाप्रबंधक मिलिंद देवऊस्कर के आदेश के बाद कारखाना प्रशासन के साथ वरीय अधिकारी भी स्थलों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि भंडार विभाग का स्टोर विभाग जमालपुर स्टेशन की पूर्वी दिशा स्थित दीवार से नजदीक है। तथा यहां दो लाइन पहले से बनी है। लेकिन इस लाइन को वैगन और सामानों का शंटिंग करने के लिए उपयोग किया जा रहा है।

बीते दिनों हुए स्टेशन से सटी दीवार के उसपार मालगाड़ी शंटिंगे दौरान बेपटरी में दीवार ध्वस्त हो गयी थी। लेकिन अब यह क्षेत्र जमालपुर स्टेशन के अहाते में आ जाएगा। वैसे पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने करीब 34 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत जमालपुर स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने में जुटा है। प्रथम फेज बहुत जल्द समाप्त होगा। तथा मई-जून में दूसरा फेज की शुरूआत रेल प्रशासन व संवेदक करेगा।

128 से अधिक रेलगाड़ियों को दबाव झेलने को विवश है जमालपुर स्टेशन

जमालपुर स्टेशन की चार प्लेटफार्म और पांच लाइन पर करीब 128 से अधिक रेलगाड़ियां रोज दौड़ती है। इसमें 60 एक्सप्रेस, 46 पैसेंजर और 25 से अधिक मालगाड़ियां गुजरती हैं। इसके अलावा पूजा व मेला के दौरान दो दर्जन अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का भी परिचालन भी किया जाता है। चार नंबर प्लेटफार्म पर सिर्फ जमालपुर मुंगेर के लिए सवारी गाड़ी चलाने के लिए है। जबकि एक, दो और तीन पर एक्सप्रेस व मालगाड़ियों की क्रॉसिंग होती है। कई बार प्लेटफार्म व लाइन जाम रहने से ट्रैफिक की नौबत आ जाती है और ट्रेनों को आउटर पर रुकने की विवशता बनी रहती है।

गौरतलब है कि जमालपुर वर्कशॉप की स्थापना 8 फरवरी 1862 को हुई थी। मात्र 2 स्टेशन के साथ अंग्रेजों ने स्टेशन निर्माण किया था। लेकिन सन1934 की भूंकप के बाद यहां चार प्लेटफार्म हुआ। अब 91 साल बाद 2 अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण होगा। अतिरिक्त प्लेटफार्म बनने से ट्रैफिक की समस्या दूर होंगी। ये कार्य पूर्व रेलवे कोलकाता के डिप्टी सीएमई कंस्ट्रक्शन हेमंत कुमार की देख-रेख में कार्य किया जाएगा। उनकी टीम नित्यदिन एरिया का सर्वे व निरीक्षण कर रही है।

रेलमंत्री कर सकते हैं 100 करोड़ परियोजना का शुभांरभ

आगामी 21 अप्रैल को रेलमंत्री का आगमन को लेकर जिला व रेल प्रशासन तैयारी में जुटा है। रेलमंत्री यहां करीब 137 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शुभांरभ व उद्घाटन करेंगे। संभावना जतायी जा रही है कि करीब 100 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाले प्लेटफार्म का भी शिलान्यास रखेंगे। हालांकि इसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से अभी नहीं की गयी है।

क्या कहते हैं अधिकारी

जमालपुर स्टेशन के अतिरिक्त दो प्लेटफार्म का निर्माण कार्य प्रक्रिया के कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जीएम साहब प्रयासरत हैं। रेल इंजन कारखाना का एनएसवाई यार्ड स्थित भंडार विभाग की स्टोर विभाग परिसर चयन प्रक्रिया में है।

एसके प्रसाद, एडीआरएम, पूर्व रेलवे मालदा मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।