कई स्थानों पर निकाली आंबेडकर शोभायात्रा, बरसाए फूल
Rampur News - चौदह अप्रैल को बाबा साहब आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शाहबाद क्षेत्र में विभिन्न गांवों में शोभायात्राएं निकाली गईं और लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व...

चौदह अप्रैल, संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस उपलक्ष्य में शाहबाद क्षेत्र के कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई। वहीं, क्षेत्रभर में लोगों ने कार्यक्रम कर बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। गांव टांडा, मोतीपुरा, हिम्मतपुर, जगेसर, ढकिया, जैंडोली, गुलड़िया कलां और खरसौल आदि गांवों में आंबेडकर शोभायात्रा का आयोजन हुआ। हिम्मतपुर में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह सागर ने शुभारंभ किया। राजकुमार सागर, सरजू भारस्कर, मनोज पाण्डेय, प्रेम सिंह मौर्य, रामभजन सागर, अंकुर सागर, गजराम सिंह आदि रहे। विभिन्न स्थानों पर भाजपा की मंडल अध्यक्ष पूनम देवी ने अपने पति डा. वेदप्रकाश सागर के साथ शिकरत की। जीआईसी में शाहबाद में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य देवेश कुमार सिंह ने डा. आंबेडकर के चरित्र पर प्रकाश डाला। नजमत अली, संजीव शर्मा, अमित पटेल समेत समस्त स्टॉफ ने माल्यार्पण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।