रास्ते में गिरा मोबाइल, खाते से निकाल लिया 1.64 लाख
Basti News - बस्ती, हिटी। रास्ते में मोबाइल गुम होना एक व्यक्ति को बहुत भारी पड़

बस्ती, हिटी। रास्ते में मोबाइल गुम होना एक व्यक्ति को बहुत भारी पड़ गया। यह मोबाइल किसी साइबर ठग के हाथ लग गया। उसने कई बार में मोबाइल धारक के बैंक खाते से एक लाख 64 हजार रुपये निकाल लिया। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने सोनहा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सोनहा थानाक्षेत्र के धवाय डीह सेरहवा निवासी असगर अली ने थाने पर दी तहरीर में बताया है कि वह पिछले चार मार्च को अपने घर से बड़ोसर बाजार गए थे। रास्ते में उनका मोबाइल कहीं गिर गया। इसकी जानकारी हुई तो काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उनके अनुसार मोबाइल गुम होने के बाद उनके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते से पांच मार्च, छह मार्च और सात मार्च को कई बार में कुल एक लाख 64 हजार पांच सौ नौ रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिया गया। जब खाते से रुपया निकालने की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। एसएचओ सोनहा मोतीचंद राजभर ने बताया कि 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच निरीक्षक रमजान अली अंसारी को सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।