Madhya Pradesh neemuch drunk people beaten Jain monks with sticks city closed demands strict punishment नीमच में जैन मुनियों पर लाठी-डंडों से हमला, नशे में धुत दबंगों ने मचाया उत्पात, शहर में बवाल, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh neemuch drunk people beaten Jain monks with sticks city closed demands strict punishment

नीमच में जैन मुनियों पर लाठी-डंडों से हमला, नशे में धुत दबंगों ने मचाया उत्पात, शहर में बवाल

  • मध्य प्रदेश के नीमच जिले में विश्राम कर रहे जैन मुनियों पर आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडो के साथ धारदार हथियार से हमला कर दिया, इस हमले में तीन जैन मुनि गंभीर रूप से घायल हो गए घटना रविवार रात 12 बजे के करीब की बताई जा रही है। हमले में हुई चीख पुकार से लोगो ने 2 आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नीमचMon, 14 April 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
नीमच में जैन मुनियों पर लाठी-डंडों से हमला, नशे में धुत दबंगों ने मचाया उत्पात, शहर में बवाल

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में विश्राम कर रहे जैन मुनियों पर आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडो के साथ धारदार हथियार से हमला कर दिया, इस हमले में तीन जैन मुनि गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार रात 12 बजे के करीब की बताई जा रही है। हमले में हुई चीख पुकार से लोगों ने 2 आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया। इस दौरान बाकी आरोपी मौका देखकर फरार हो गए थे, जिसे पुलिस ने बाद में हिरासत में ले लिया। सूचना पर रात में ही नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए ओर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं।

नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनि विश्राम करने रविवार रात सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में रुके थे। रात करीब 12 बजे तीन बाइक से कुछ बदमाश वहां पहुंचे। पहले उन्होंने मंदिर के सामने बैठकर शराब पी। इस दौरान आराम करते जैन मुनि दिखे तो मंदिर में जाकर उनसे रुपए रुपए मांगने लगे। जब मुनियों ने रुपये देने से मना किया तो उनके साथ लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए एक जैन मुनि सड़क की ओर भागे ओर उन्होंने रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार से समाज के लोगों को फोन करने के लिए कहा। बाइक सवार ने जैन समाज के कुछ लोगों को फोन किया। सूचना पर कछला गांव के लोग भी आ गए। लोगों को आता देख बदमाश भाग निकले, जबकि दो को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलते ही कलेक्टर हिमांशु चंद्र और एसडीओपी जावद निकिता सिंह ने भी घायल जैन मुनियों का हालचाल जाना ओर इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी मौके पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार जैन संत शैलेष मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनींद्र मुनि जी विहार पर हैं ओर सिंगोली से नीमच जा रहे थे। रविवार-सोमवार की रात वे कछला गांव के पास हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके थे। बताया जा रहा है कि घटना पर स्थानीय गांववालों का गुस्सा फुट पड़ा है उन्होंने जैन मुनियों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि इस घटना से गांव बदनाम हो रहा है। घटना के बाद जैन समाज की ओर से नगर बंद का आह्वान किया गया है। वहीं, पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा यह घटना न केवल समाज की शांति और अहिंसा के सिद्धांतों के खिलाफ है, बल्कि मानवीय मूल्यों का भी अपमान है। मैंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई के लिए कहा है। सिंगोली थाना टीआई भूरा लाल भाभर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई ओर हमले में घायल जैन मुनियों को सिंगोली अस्पताल ले जाने को कहा लेकिन जैन मुनियो ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सभी को जैन स्थानक भवन में रखा गया है। जैन परंपरा के अनुसार रात में इलाज नहीं किया जाता, इसलिए घायल मुनियों ने रात में दवा नहीं ली। सोमवार सुबह जैन स्थानक भवन में इलाज शुरू किया गया।

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ असामाजिक तत्वों ने जैन मुनि महाराज के साथ मारपीट की है। इस मामले में सिंगोली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। रात में ही सभी आरोपियों को राउंडअप किया गया है।

रिपोर्ट विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।