CUET PG 2025 Answer Key expected soon at exams.nta.ac.in CUET PG how to download answer key when release CUET PG Answer Key 2025: सीयूईटी पीजी आंसर की का इंतजार, exams.nta.ac.in से कर सकेंगे चेक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET PG 2025 Answer Key expected soon at exams.nta.ac.in CUET PG how to download answer key when release

CUET PG Answer Key 2025: सीयूईटी पीजी आंसर की का इंतजार, exams.nta.ac.in से कर सकेंगे चेक

  • CUET PG 2025 Answer Key: एनटीए ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) पीजी 2025 परीक्षा की आंसर की जारी कर सकता है। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों को आंसर की का इंतजार है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
CUET PG Answer Key 2025: सीयूईटी पीजी आंसर की का इंतजार, exams.nta.ac.in से कर सकेंगे चेक

CUET PG 2025 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) पीजी 2025 परीक्षा की आंसर की जारी कर सकता है। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों को आंसर की का इंतजार है। एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी 2025 की आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ जारी किया जाएगा। एनटीए आंसर की के साथ उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट को भी जारी करेगा।

एनटीए की ओर से सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक किया गया था। परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्टों गया था। परीक्षा का आयोजन 157 विषयों में पीजी कोर्सेज एडमिशन के लिए हुआ था। परीक्षा के लिए कुल 4,12,024 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन किया था।

उम्मीदवारों को बता दें कि सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा की आंसर की के साथ ऑब्जेक्शन विंडों भी ओपन होगी। अगर उम्मीदवारों को लगता है कि आंसर की में दिए गए प्रश्न का उत्तर गलत है तो वे अपनी आपत्ति ऑब्जेक्शन विंडों पर जाकर दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवारों को हर एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए नॉन- रिफंडेबल फीस देनी होगी। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा चेक कराया जाएगा। विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार ही फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा और उसी के आधार पर रिजल्ट को तैयार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:डीयू में एडमिशन से पहले जान लीजिए गाइडलाइंस, जानें डिटेल्स
ये भी पढ़ें:CUET UG: अब 12वीं में आर्ट्स वाले बच्चे भी कर सकते हैं बीएससी और बी.कॉम

CUET PG 2025 Answer Key: उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा की आंसर की कैसे चेक कर सकते हैं-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाना होगा।

2. अब आपको होम पेज पर दिए गए लिंक सीयूईटी पीजी परीक्षा आंसर की 2025 पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा।

4. इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।

5. अब आप के सामने एक नई विंडों ओपन हो जाएगी और आपकी स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी।

6. अब आप ध्यान से आंसर की पीडीएफ को चेक करें।

7. अब आप CUET PG 2025 परीक्षा की आंसर की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।