CUET UG 2025 DU issues guidelines for ug admission 2025 know before admission CUET UG 2025: डीयू में एडमिशन से पहले जान लीजिए गाइडलाइंस, जानें डिटेल्स, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG 2025 DU issues guidelines for ug admission 2025 know before admission

CUET UG 2025: डीयू में एडमिशन से पहले जान लीजिए गाइडलाइंस, जानें डिटेल्स

  • CUET UG 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी यूजी 2025) से जुड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
CUET UG 2025: डीयू में एडमिशन से पहले जान लीजिए गाइडलाइंस, जानें डिटेल्स

DU UG Admission 2025-26: दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी यूजी 2025) से जुड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। डीयू इस वर्ष भी सीयूईटी के अंकों के आधार पर ही दाखिला देगा।

हालांकि, डीयू ने स्पष्ट किया है कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल), नॉन-कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) और विदेशी छात्रों के लिए यह प्रक्रिया अलग होगी। डीयू में दाखिला शाखा की बैठक के बाद यह दिशा निर्देश (प्रॉस्पेक्टस) जारी किया गया है।

डीयू ने स्पष्ट कहा है कि सीयूईटी के तहत आवेदन करने से पहले डीयू में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी प्रॉस्पेक्टस जरूर देखें। इससे वह जान सकेंगे कि किस विषय में दाखिले की क्या योग्यता है।

ये भी पढ़ें:सीयूईटी पीजी 2025 के लिए करेक्शन विंडो खुली, इन स्टेप्स से करें करेक्शन
ये भी पढ़ें:CUET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं? इन 8 बातों का रखें ध्यान

छात्रों की सुविधा के लिए डीयू जल्द ही एक वेबिनार भी करेगा। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश प्रक्रिया की नवीनतम जानकारी और अपडेट के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.admission. uod.ac.in पर नियमित रूप से विजिट करें।

डीयू में एडमिशन के लिए गाइडलाइंस-

  1. दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी 2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा

2. उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करनी आवश्यक है

3. विदेशी बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए

4. विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को सीयूईटी यूजी 2025 में उन्हीं विषयों में उपस्थित होना होगा, जिनमें उसने 12वीं कक्षा में पढ़ाई की है

5. यदि उम्मीदवार का विषय सीयूईटी (यूजी) में उपलब्ध नहीं है, तो उसे संबंधित भाषा या डोमेन स्पेसिफिक विषय में परीक्षा देनी होगी। उदाहरण के लिए, यदि किसी छात्र ने कक्षा 12 में बायोकेमिस्ट्री पढ़ी है, तो उसे सीयूईटी में बायोलॉजी विषय चुनना होगा।

6. आरक्षित श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका नाम 12वीं के प्रमाण पत्र, सीयूईटी आवेदन और आरक्षण प्रमाण पत्र में समान हो। साथ ही माता-पिता के नाम भी सभी दस्तावेजों में मेल खाने चाहिए

7. विश्वविद्यालय की ओर से किसी न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा का प्रावधान नहीं है, हालांकि कुछ पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए नियामक संस्थाएं (जैसे एमसीआई, एआईसीटीई, बीसीआई, एनसीटीई) न्यूनतम आयु सीमा तय कर सकती हैं

8. छात्र एक या अधिक वर्षों के अंतराल के बाद आवेदन कर रहा है, तो उसकी सीयूईटी (यूजी) - 2025 में उपस्थित अनिवार्य है

9. नियमों के अनुसार, छात्र एक समय में दो नियमित डिग्री प्रोग्राम नहीं कर सकता। हालांकि, वे पार्ट-टाइम डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकता है

10. सीयूईटी में शामिल होने के बाद छात्रों को सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीसैस-यूजी 2025) के माध्यम से आवेदन करना होगा