CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं? इन 8 बातों का रखें ध्यान
- CUET UG 2025 Registration: अगर आप सीयूईटी यूजी 2025 के लिए पहली बार आवेदन करने जा रहे हैं तो इन 8 बातों का विशेष ध्यान रखें, कहीं ऐसा न हो आप रजिस्ट्रेशन करते समय गलती कर दें।

CUET UG 2025 Apply Online: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG)- 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जो अभ्यर्थी सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना है। सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। सीयूईटी यूजी 2025 के लिए करेक्शन विंडो 24 से 26 मार्च 2025 के लिए ओपन किया जाएगा। सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 8 मई से 1 जून 2025 के बीच किया जाएगा।
अगर आप सीयूईटी यूजी 2025 के लिए पहली बार आवेदन करने जा रहे हैं तो इन 8 बातों का विशेष ध्यान रखें, कहीं ऐसा न हो आप रजिस्ट्रेशन करते समय गलती कर दें।
इन 8 बातों का विशेष ध्यान रखें-
1. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनके द्वारा आवेदन फॉर्म में अपलोड की गई जानकारी सही हो।
2. उम्मीदवारों द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दी गई जैसे उम्मीदवार का नाम, संपर्क जानकारी, घर का पता, कैटेगरी, लिंग (जेंडर), पीडब्ल्यूडी स्टेटस, शैक्षिक योग्यता जानकरी,जन्मतिथि, एग्जाम सिटी का चयन आदि। इसे फाइनल माना जाएगा और इन जानकारियों में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर एनटीए द्वारा किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र में सही विवरण भरने से पहले अत्यधिक सावधानी बरतें।
3. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनके द्वारा आवेदन फॉर्म में अपलोड की गई मोबाईल नंबर और ई-मेल आईडी की जानकारी सही हो।
4. रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे जरूरी है मोबाईल नंबर। इसके साथ ही बैकअप के रूप में अभिभावकों (माता-पिता) का मोबाईल नंबर जोड़ना सही रहेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन के समय अपना एक सही और एक्टिव ई-मेल आईडी का उपयोग करें। परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ई-मेल पर भेजी जाएगी।
5. उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ वर्तमान समय की होनी चाहिए। फोटोग्राफ साफ होन चाहिए और बैकग्राउंड सफेद हो, तो बेहतर रहेगा।
6. स्कैन की गई तस्वीर का प्रारूप जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप होना चाहिए। स्कैन की गई तस्वीर का आकार 10kb से 200kb होना चाहिए।
6. एनटीए द्वारा निर्धारित स्कैन किए गए हस्ताक्षर का आकार 4 kb से 30 kb होना चाहिए।
7. सीयूईटी (यूजी) 2025 के लिए पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिसमें स्कैन की गई फोटोग्राफ/दस्तावेजों को अपलोड करना, शुल्क का भुगतान और प्रिंटेड कंफर्मेशन पेज, एडमिट कार्ड आदि शामिल है। उम्मीदवारों को डाक, फैक्स, व्हाट्सएप, ईमेल या फिजिकल रूप से एनटीए को कंफर्मेशन पेज सहित कोई भी दस्तावेज भेजने/जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
8. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल एक ही आवेदन पत्र भरें और मोबाइल नंबर और ई-मेल पता भरते समय अत्यधिक सावधानी बरतें। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे मोबाइल नंबर और ईमेल पते का उपयोग करें जो उनके लिए सुलभ हैं (माता-पिता/अभिभावक हो सकते हैं) एक मोबाइल नंबर और ईमेल पते का उपयोग केवल एक आवेदन पत्र के लिए किया जा सकता है।