विषुवत संक्रांति पर नैना देवी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
नैनीताल में विषुवत संक्रांति के अवसर पर मां नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। स्थानीय निवासियों और पर्यटकों ने पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन में भाग...
नैनीताल। विषुवत संक्रांति के पावन अवसर पर मां नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। स्थानीय निवासियों के साथ-साथ लंबे वीकेंड के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक भी मां के दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था का विशेष माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं ने मां नैना देवी से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। आचार्य पंडित प्रकाश जोशी ने बताया कि सोमवार को विषुवत संक्रांति है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्नान करना आवश्यक होता है, और यदि संभव हो तो पवित्र नदी या जलस्रोत में स्नान करना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिन चांदी से बने बाएं पैर की आकृति, सफेद वस्त्र, चावल, दही, दूध, चीनी आदि सफेद वस्तुओं का दान करना अत्यंत शुभ और लाभकारी होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।