हवन-पूजन के साथ किया गया भंडारा
Sambhal News - चन्दौसी में घटिया गेट आवास विकास गोद वाले मंदिर पर मां काली का भंडारा आयोजित किया गया। इस दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम हुए और लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक रमेश चंद बनिया ने बताया कि यह भंडारा पिछले...

चन्दौसी। घटिया गेट आवास विकास गोद वाले मंदिर पर मां काली का भंडारा किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विभिन्न धर्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक रमेश चंद बनिया ने बताया यह भंडारा पिछले 31 वर्षों से किया जा रहा है। माता की इच्छा से आगे भी इसी तरह से संपन्न होता रहेगा। भंडारे से पूर्व मंदिर परिसर में वेदोमंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन किया गया। भंडारे में ललित बाबू, पुनीत बाबू, मोहित भारती, बृजपाल सैनी, सोनू, राजू सैनी, मोनू देव, संजय पाल, बंटी सैनी, मुकुंद, ऋतिक सैनी, शगुन, चिंटू, दीक्षा, सपना, सुशीला अग्रवाल, गुड्डू लाल, गौरव, दौलत सैनी, आकाश सैनी, दीपक सैनी आदि ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।