Dr Ambedkar s 134th Birth Anniversary Celebrated with Jay Bhim March in Lucknow एनएसएस ने निकाली जय भीम सेवा यात्रा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDr Ambedkar s 134th Birth Anniversary Celebrated with Jay Bhim March in Lucknow

एनएसएस ने निकाली जय भीम सेवा यात्रा

Lucknow News - लखनऊ में भारत रत्न बाबासाहब भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से जय भीम पदयात्रा निकाली गई। यह यात्रा मरीन ड्राइव गोमती नगर से अंबेडकर पार्क तक गई, जिसका शुभारंभ उच्च शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 13 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
एनएसएस ने निकाली जय भीम सेवा यात्रा

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भारत रत्न बाबासाहब भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जय भीम पदयात्रा निकाली गई। मरीन ड्राइव गोमती नगर से अंबेडकर पार्क तक निकली जय भीम पदयात्रा शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी सभी को दिलाई। पदयात्रा में डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दिव्यांग एवं गैर दिव्यांग स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने भी भागीदारी की। पदयात्रा में दृष्टिदिव्यांग स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के भागीदारी एवं उनके उत्साह की प्रशंसा उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक समर दीप सक्सेना तथा विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. मंजू सिंह ने की। पदयात्रा में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समन्वयक डॉ. बृजेश कुमार राय के साथ-साथ कार्यक्रम अधिकारियों ने भी प्रतिभागी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।