डा. अंबेडकर के बहाने दलितों से पारिवारिक रिश्ता बनाएंगे बसपाई
Lucknow News - बसपा डा. भीमराव अंबेडकर जयंती पर दलितों से पारिवारिक रिश्ता बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी। बसपाई अपने परिवारों के साथ शामिल होंगे। मायावती ने हर जिले में कार्यक्रम मनाने का निर्देश दिया है।...

- अंबेडकर जयंती पर पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे बसपा के लोग लखनऊ, विशेष संवाददाता
बसपा डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के बहाने दलितों से पारिवारिक रिश्ता बनाएगी। अंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में बसपाई अपने पूरे परिवारों के साथ शामिल होंगे और एक-दूसरे से मेलजोल बढ़ाएंगे। यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं होगा, बल्कि अन्य कार्यक्रमों में भी जारी रहेगा। इसका मकसद दलितों में बीच घटते जनाधार को बढ़ाना है और यह बताना है कि उनकी हितैषी पार्टी सिर्फ बसपा ही है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को अंबेडकर जयंती इस बार हर जिले में मनाने का निर्देश दिया है। लखनऊ और मेरठ मंडल का कार्यक्रम केवल मंडल स्तरीय होगा। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे कार्यक्रम में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे। इस दौरान होने वाली सभा में डा. अंबेडकर द्वारा संविधान पर दलितों, वंचितों के लिए दी गई सुविधाओं का जिक्र करेंगे। इसके साथ मायावती के मुख्यमंत्रित्वकाल में हुए कामों की चर्चा की जाएगी। दलितों-वंचितों को बताया जाएगा कि मायावती ने उनके हितों में कितना काम किया है।
ढोंग की खोलेंगे पोल
अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बसपाइयों द्वारा भाजपा, कांग्रेस व सपा के ढोंग की पोल भी खोली जाएगी। इसमें बताया जाएगा कि ये जातिवादी पार्टियां हैं और सिर्फ वोट लेना जानती हैं। अंबेडकर की याद इसीलिए आ रही है कि उनका वोट लिया जा सके। मायावती स्वयं अंबेडकर जयंती पर कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी करेंगी, जिसमें बताएंगी कि उन्हें आने वाले समय में क्या करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।