भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में मानस ने 100 अंक हासिल किये
Lucknow News - -परीक्षा में अव्वल आए 30 प्रतिभागी सम्मानित लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का

-परीक्षा में अव्वल आए 30 प्रतिभागी सम्मानित लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह गोमतीनगर गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित किया गया। नवजीवन इंटर कॉलेज के मानस ने 100 अंक पाकर रिकॉर्ड बनाया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले 30 छात्र छात्राओं ट्रॉफी,मेडल,प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र एवं गुरुदेव का साहित्य देकर सम्मानित किया गया। समारोह में 27 विद्यालयों के कक्षा पांच से स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। समारोह में सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री, देश बंधु तिवारी, राधे श्याम त्रिपाठी एवं एसपी अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। समारोह गायत्री परिवार के सुरेन्द्र सिंह, दिनेश यादव, जिला समन्वयक अतुल सिंह, गोपाल ओझा, सुरेश यादव, अनिल तिवारी, परीक्षा संयोजक एस के श्रीवास्तव अशोक कुमार पाण्डेय, ज्ञान श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।