Literary Festival in Varanasi BHU Students Shine in Hindi and English Competitions बीएचयू के साहित्य कुंभ में शुभम-पूजा अव्वल, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsLiterary Festival in Varanasi BHU Students Shine in Hindi and English Competitions

बीएचयू के साहित्य कुंभ में शुभम-पूजा अव्वल

Varanasi News - वाराणसी में बीएचयू कला संकाय के इंकवेल साहित्य क्लब द्वारा आयोजित साहित्य कुंभ में नाट्य मंचन हुआ। हिन्दी साहित्य प्रतियोगिता में शुभम त्रिपाठी ने पहला, अक्षय आदित्य ने दूसरा और स्वातिश्री ने तीसरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 13 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
बीएचयू के साहित्य कुंभ में शुभम-पूजा अव्वल

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू कला संकाय के इंकवेल साहित्य क्लब की ओर से रविवार को हुए साहित्य कुंभ में नाट्य मंचन भी किया गया। हिन्दी साहित्य पर आधारित प्रतियोगिता में शुभम त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अक्षय आदित्य रहे। तीसरा स्थान स्वातिश्री ने प्राप्त किया।

वहीं अंग्रेजी साहित्य प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम, ऋतु सिंह ने द्वितीय एवं ऋतुश्री ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। आयोजन का मुख्य आकर्षण बीएचयू रंगशाला के कलाकारों द्वारा नाट्य मंचन रहा। मस्तमौला शीर्षक से मंचित नाटक का निर्देशन तौकीर खान ने किया। इन सत्रों का संचालन आस्था और धीरज ने किया। इससे पूर्व नागरी-प्रचारणी सभा के प्रधानमंत्री व्योमेश शुक्ल एवं भारत कला भवन के निदेशक प्रो. श्रीरूप रॉय चौधरी ने दीप जलाकर साहित्य कुंभ का आरंभ किया। प्रो. श्रीरूप रॉय चौधरी ने कहा कि किसी भी संस्कृति की आत्मा उसके साहित्य में होती हैं। उन्होंने डिलन थॉमस की कविता ‘नोट ऑन आर्ट ऑफ पोयट्री का पाठ किया। व्योमेश शुक्ल ने बताया कि किस प्रकार प्रशंसा और आलोचना दोनों ही साहित्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। अंत में उन्होंने अपनी कविता ‘14 भाई बहन का भी पाठ किया। स्वागत छात्र कल्याण पहल के संयोजक डॉ. प्रवीण राणा तथा धन्यवाद ज्ञापन अभिनव मुखर्जी ने किया। इस अवसर पर प्रो. धृति, डॉ. निशांत, डॉ. राहुल, डॉ. प्रभात, डॉ. विवेक, डॉ. शैलेंद्र आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।