रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में देवांश, निहिर, मोक्षा सहित खिलाड़ी जीते
फरीदाबाद में आयोजित जिला रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न आयुवर्ग में विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। अंडर-7 से अंडर-19...

फरीदाबाद। सेक्टर-16ए स्थित ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल आयोजित जिला रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गई। टेबल टेनिस चैंपियनशिप में विभिन्न आयुवर्ग में 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अब राज्य स्तरीय प्रतियोगता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। जिला टेबल टेनिस संघ के महासचिव अंकित गुप्ता ने बताया कि अंडर-7 आयुवर्ग की मिश्रित प्रतिस्पर्धा में मेहुल, आन्या, समर और राव्या मलिक की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं अंडर-9 के बालक वर्ग में देवांश ठक्कर ने पहला, जबकि विहान गुप्ता ने दूसरा और कबीर मिगलानी व रेयांश जैन संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। बालिकाओं में दविथा सहगल ने पहला, आन्या ने दूसरा और राव्या मलिक व माइशा नूर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-11 आयुवर्ग निहिर मित्तल व निवान अग्रवाल क्रमश: पहले व दूसरे और ग्रंथ दुकलान व सात्विक त्यागी तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मोक्षा प्रथम, आरिणी द्वितीय व हरीशा व दविथा संयुक्त रूप से तृतीय रही। अंडर-13 आयुवर्ग में रेयांश जैन प्रथम, अथर्व मालवीय द्वितीय और अमेव गुप्ता व ओमांश कोहली तीसरे स्थान पर काबिज हुए।बालिकाओं में मोक्षा व मानवी ने क्रमश: पहला व दूसरा और आद्या विरमानी व अनुष्का तृतीय रही। अंडर-15 आयु वर्ग में निवान मित्तल ने जीत हासिल की। वहीं सचिन को द्वितीय और रेयांश जैन व तन्मय को तीसरे स्थान से संतुष्ट करना पड़ा। बालिकाओं में मानवी ने पहला, मोक्षा ने दूसरा, अनुष्का व सीरत गांधी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयुवर्ग में अरमान ने पहला, यशस्व ने दूसरा और मोहनीश व निवान मित्तल ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिकाओं में कियारा ने पहला, अविका ने दूसरा और मानवी व रिद्धि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 आयुवर्ग में भव्य व अरमान क्रमश: पहले व दूसरे और अनिमेश व निवान मित्तल संयुक्त रूप से तृतीय रहे। बालिकाओं में सान्वी ने पहला, कियारा ने दूसरा, रिद्धि व मानवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर-19 आयुवर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया है। अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी करूंगा। यहां पर आने वाले खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छे मुकाबले मिले। अपनी कमजोरियाें पर काम करके खेल में सुधार लाऊंगा।
-भव्य कौशिक, खिलाड़ी
अंडर-15, 17 और 19 आयुवर्ग में हिस्सा लिया। अंडर-15 में स्वर्ण, जबकि अन्य दोनों प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक हासिल हुआ है। जिला टेबल टेनिस संघ के अपील है कि खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए वर्ष में दो बार प्रतियोगिताएं अवश्य करानी चाहिए।
-निवान मित्तल, खिलाड़ी
तीन वर्षों से टेबल टेनिस का अभ्यास कर रहा हूं। प्रतियोगिता में काफी अच्छे खिलाड़ी आए थे। उनके कड़ी टक्कर मिली। मैंने अंडर-17 में स्वर्ण और अंडर-19 में रजत पदक हासिल किया है। दोनों ही आयुवर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लूंगा।
-अरमान वधवा, खिलाड़ी
दो वर्ष पूर्व टेबल टेनिस का अभ्यास शुरू किया था। अंडर-17 आयुवर्ग में हिस्सा लिया था। स्वर्ण पदक नहीं जीत पाने का मलाल है, लेकिन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए और अधिक मेहनत करूंगा व स्वर्ण पदक जीतने का पूरा प्रयास करूंगा।
-यशस्व, खिलाड़ी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।