Double Murder Arrest in Garada Village Palamu District गरदा हत्याकांड का एक अन्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDouble Murder Arrest in Garada Village Palamu District

गरदा हत्याकांड का एक अन्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

6 जनवरी को पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के एक अन्य आरोपी सुभाष कुमार सिंह उर्फ बाघा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने पांडेय गिरोह का सदस्य होने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 13 April 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
गरदा हत्याकांड का एक अन्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में 6 जनवरी की रात में हुए दोहरे हत्याकांड के एक अन्य आरोपी सह पतरातु बस्ती निवासी सुभाष कुमार सिंह उर्फ बाघा को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि आरोपी को शनिवार की शाम में पतरातू से गिरफ्तार किया गया है। श्रीराम शर्मा ने बताया कि पूछताछ के क्रम में उसने पांडेय गिरोह का सदस्य होने की बात स्वीकार की है। घटना में शामिल नामजद आरोपी सह पतरातु(रामगढ़) निवासी निशि पांडेय और उसके भाई निशांत सिंह को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी विकास तिवारी को कोर्ट ने आरोपी पाया गया है जो पहले से ही जेल में बंद हैं। गरदा गांव में 6 जनवरी की रात में घर में घुसकर पतरातू निवासी भरत सिंह उर्फ भरत पांडेय एवं दीपक साव उर्फ ढुल्ला को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।