मारपीट में पुलिस ने तीन के खिलाफ की कार्रवाई
Orai News - जालौन में पत्नी और भाइयों के बीच विवाद के मामलों में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। रेखा ने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत की, जबकि सुनील और अमरचंद्र के बीच पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को...

जालौन। अलग अलग मामलों में पत्नी व भाइयों के साथ विवाद के चलते मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहगुवां निवासी रेखा ने पुलिस को बताया कि उनके पति अक्सर घर में विवाद करते रहते हैं। जिसके चलते घर का माहौल खराब हो रहा है। रविवार की सुबह वह पति को समझा रही थी। तभी उन्होंने मारपीट कर दी। पुलिस ने पति के खिलाफ कार्रवाई की है। उधर, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतौली निवासी सुनील कुमार व अमरचंद्र दोनों भाई हैं। भाइयों के बीच पारिवारिक जमीन व घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। बंटवारे को लेकर उनके बीच रविवार की सुबह हाथापाई होने लगी। वहां मौजूद लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।