Former Minister Pradeep Jain Supports Farmers Demand to Revoke Land Consolidation in Kachnew Village पूर्व मंत्री ने दिया डीएम को ज्ञापन, चकबंदी निरस्त की उठाई मांग, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsFormer Minister Pradeep Jain Supports Farmers Demand to Revoke Land Consolidation in Kachnew Village

पूर्व मंत्री ने दिया डीएम को ज्ञापन, चकबंदी निरस्त की उठाई मांग

Jhansi News - झांसी के मऊरानीपुर तहसील के ग्राम कचनेव के ग्रामीणों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचकर चकबंदी निरस्त करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि चकबंदी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 29 April 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व मंत्री ने दिया डीएम को ज्ञापन, चकबंदी निरस्त की उठाई मांग

झांसी,संवाददाता तहसील मऊरानीपुर के अन्तर्गत ग्राम कचनेव के ग्रामीणों की समस्या को लेकर पूव्र्र केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन कलेक्ट्रेट किसानों के साथ पहुंचे। डीएम के नाम ज्ञापन दिया। इसमें चकबंदी कोे निरस्त करने की मांग की। कहा कि चकबंदी भृष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी।

सोमवार को कई किसानों के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन कलेक्ट्रेट पहुंचे। मऊरानीपुर तहसील के ग्राम कचनेव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धारा -6 चकबंदी अधिनियम के तहत कचनेव में चकबन्दी प्रक्रिया निरस्त किये जाने की मांग की। पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में कहा कि चकबंदी समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से सहमति के बगैर कार्यवाही रजिस्टर तैयार किया गया है।

ग्रामवासियों से रुखबंदी लिये बगैर चक काटे गये। छोटे काश्तकारों की तीन -तीन , चार- चार चक दे दिये गये है। ग्राम कचनेव उत्तर की तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है और करीब 5 प्रतिशत भूमि समतल है। चकबंदी योग्य भूमि न होने के कारण चकबंदी निरस्त होना आवश्यक है। सार्वजनिक और दलित आबादी, खेल के मैदान,पंचायत घर, स्कूल,शमशान घाट,कब्रिस्तान व अस्पताल हेतु कोई उचित भूमि आरक्षित नही की गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप ने कहा कि कचनेव के ग्रामीण गलत तरीके से की गई चकबन्दी जो कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं उसस मुक्त होना चाहते हैं। उनकी इस लड़ाई के समर्थन में उनके साथ खड़े है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक सतीश जतारिया,कांग्रेस जिलाध्यक्ष देशराज रिछारिया, सपा के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव भोजल् , कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा शीलू, अखिलेश गुरुदेव,अनिल रिछारिया, मुलयाम सिंह यादव, जगदेव शाक्य, शिवम यादव,चरण सिंह यादव , संजय खरे सहित दर्जनों लोग शामिल रहें ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।