Nagpur Rail Division Development Work Several Trains Canceled from April 29 आज से रद्द रहेगी मेल झागसुगुड़ा-गोंदिया सहित 8 जोड़ी ट्रेनें, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsNagpur Rail Division Development Work Several Trains Canceled from April 29

आज से रद्द रहेगी मेल झागसुगुड़ा-गोंदिया सहित 8 जोड़ी ट्रेनें

चक्रधरपुर में नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। 29 अप्रैल से शुरू होने वाले लाइन ब्लॉक के कारण, गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू, हावड़ा-मुंबई मेल और अन्य ट्रेनें प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 29 April 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
आज से रद्द रहेगी मेल झागसुगुड़ा-गोंदिया सहित 8 जोड़ी ट्रेनें

चक्रधरपुर।मध्य रेलवे व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले नागपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लाईन ब्लाक की तैयारी कर ली गई है। मंगलवार यानि 29 अप्रैल से शुरु होने लाईन ब्लॉक के चलते हावड़ा मुंबई हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर मंडल से होकर चलने वाली रद्द रहने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू 2 मई वहीं ट्रेन नंबर 68862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू 3 मई से 7 मई तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 22905 ओखा शालीमार एक्सप्रेस 4 मई ट्रेन नंबर 22906 शालीमार ओखा एक्सप्रेस 6 मई,

ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा मंुबई मेल 2 और 4 मई

ट्रेन नंबर 12809 मुंबई हावड़ा मेल 4 और 6 मई को रद्द रहेगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस 1 मई, ट्रेन नंबर 17006 रक्सौल हैदराबाद 4 मई

ट्रेन नंबर 17007 चरलापल्ली दरभंगा एक्सप्रेस 29 अप्रैल और 3 मई ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा चरलापल्ली एक्सप्रेस 2 और 6 मई को रद्द रहेगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 17321 वास्को डी-गामा जसीडीह एक्सप्रेस 2 मई, ट्रेन नंबर 17322 जसीडीह वास्को-डी-गामा एक्सप्रेस 5 मई को रद्द रहेगी।

कामख्या और सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी

नागपुर रेल मंडल में विकास को कामख्या मुंबई एक्सप्रेस (22512) 3 मई और मंुबई कामख्या एक्सप्रेस (22511) 6 मई वहीं मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस(13425) 3 मई और सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस(13426) 5 मई को रद्द रहेगी।

बदले मार्ग से चलेगी शालीमार मुंबई एक्सप्रेस

नागपुर में विकास कार्य को ट्रेन नंबर 12152 शालीमार मुबंई एक्सप्रेस 3 मई को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर कटनी साउथ जबलपुर इटारसी भुसावल होकर चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 1 मई से 5 मई तक विष्णुपुर तक ही जाएगी और ट्रेन नंबर 18110 ईतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 3 मई से 7 मई तक विष्णुपुर से टाटानगर के लिए रवाना होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।