18 साल की गर्भवती निकाह की जिद पर अड़ी, 55 साल के अब्दुल अहद ने गला घोंटा; मक्के की खेत में लाश और मोबाइल का खुला राज
युवती गर्भवती हो गई और गर्भवती होने के बाद बार वह पैसों की मांग करती थी। पैसे देने से छुटकारा पाने व बदनामी के डर से उन्होंने घटना के दिन युवती को मक्का खेत बुलाया और युवती की गला घोटकर हत्या कर दी। पकड़े जाने के भय से उन्होंने मृतक का मोबाइल फोन भी मक्का खेत में ही छुपा दिया था।

बिहार के अररिया जिले में नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती की हत्या अवैध संबंध को दबाने के लिए की गई थी। पुलिस ने दावा किया है कि लड़की के प्रेमी ने ही गला दबाकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है। युवती का मोबाइल फोन भी मक्का खेत से बरामद कर लिया है। दरअसल युवती को प्रेम जाल में फंसा कर उससे शारीरिक संबंध स्थापित किया गया। इसके बाद जब वह गर्भवती हो गई तो युवती बार-बार अपने प्रेमी से पैसे की डिमांड कर रही थी। इसी से तंग आकर उनके प्रेमी ने युवती को मक्के की खेत में बुलाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाइल मक्का की खेत में ही छुपा दिया था।
सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए कहा कि बीते 24 अप्रैल में नगर थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी गांव के मक्का खेत से एक युवती का शव बरामद किया गया था। शव बरामद करने के बाद परिजन ने अज्ञात लोगों पर गला दबाकर हत्या करने के मामले में नगर थाना में कांड संख्या 179/25 दर्ज किया था।
एसपी ने बताया कि घटना के बाद एएसपी रामपुकार सिंह, थानाध्यक्ष मनीष रजक व डीआईयू टीम के साथ एक विशेष टीम गठित की गयी। विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर लिया और बताया कि मृतक युवती से उसका अवैध संबंध था।
युवती गर्भवती हो गई और गर्भवती होने के बाद बार वह पैसों की मांग करती थी। पैसे देने से छुटकारा पाने व बदनामी के डर से उन्होंने घटना के दिन युवती को मक्का खेत बुलाया और युवती की गला घोटकर हत्या कर दी। पकड़े जाने के भय से उन्होंने मृतक का मोबाइल फोन भी मक्का की खेत में ही छुपा दिया था। हत्या की अपराध कबूल करने व उनके निशानदेही के आधार पर पुलिस टीम ने मक्का खेत से मृतक का कीपैड मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
55 वर्षीय व्यक्ति ने युवती की गला घोंट कर की हत्या
युवती की हत्या के आरोपी नगर थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी वार्ड संख्या आठ निवासी 55 वर्षीय अब्दुल अहद पिता जैनुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस मक्का खेत से मृतक का मोबाइल भी बरामद किया । हत्या के आरोपी अब्दुल अहद ने बताया कि उनका युवती के साथ तीन चार महीने से अवैध संबंध था।
इसी बीच वह गर्भवती हो गई। युवती ने उन्हें यह बात बताई गई और निकाह करने को कहा। फिर उनसे छह हजार रुपये की मांग करने लगी। पैसा नहीं देने पर युवती के द्वारा गर्भवती होने की बात लोगों को बताने की धमकी देने लगी। इसके बाद उसने मक्का खेत में बुला कर गला दबा कर हत्या कर दी।
गिरफ्तारी टीम में यह पुलिस पदाधिकारी थे शामिल
युवती की हत्या के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, दरोगा अंकुर कुमार, डीआईयू प्रभारी मनोज कुमार व हवलदार सूरज प्रकाश निराला शामिल थे।