रंजिशन खेत जलाने का आरोप, चार पर रिपोर्ट
Jhansi News - झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के बेरबई गांव में एक किसान का 20 बीघा खेत आग लगने से जल गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके प्रतिद्वंद्वियों ने जानबूझकर आग लगाई। घटना 20 अप्रैल को हुई, जिसमें 200 कुंटल...

झांसी, संवाददाता टहरौली थाना क्षेत्र के मौजा बेरबई में पिछले दिनों 20 बीघा खेत सुलग गया था। वहीं पीड़ति ने रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव रमपुरा निवासी अजय कुमार राजपूत ने के पिता बृजनंदन के नाम से बेरबई मौजे में 20 वीघा कृषि भूमि है जिसमें उसने गेंहू की फसल वो रखी थी, इसके अलावा परिवार का भरण-पोषण तथा गौसेवा के लिए उसने 12 पशु पाल रखीं हैं जिससे वह दूध डेयरी का काम करता है। बीती 20 अप्रैल की सुबह 9 बजे के लगभग जब वह घर पर था तभी उससे रंजिश मानने वाले गांव के ही विपक्षी कमलेश सोनी, पुष्पेन्द्र प्रजापति उर्फ रज्जू, सूरज सोनी व जयप्रकाश प्रजापति ने भूसा में नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बगल के खेत में जान बूझकर आग लगा दी जिसकी चपेट में आकर खेत पर रखा 200 कुंटल भूसा, 20 पाइप जलकर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। मौके पर भूसा बांध रही प्रत्यक्षदर्शी उत्तम देवी ने उसके घर आकर बताया कि तुम्हारे विपक्षी खेत में आग लगाकर परसा गांव की ओर भाग गये है, जब वह दौडकर खेत पर पहुंचा तो वहां रखे भूसे के चारों ढेर व पाइप धू-धूकर जल रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि तहरीर पर चारों के विरुद्ध नामदज रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।