People get relief from scorching heat date Uttarakhand forecast rain 29 April aaj ka mausam झुलसाती गर्मी से लोगों को जल्द मिलेगी राहत, उत्तराखंड पूर्वानुमान में 29 अप्रैल से बारिश पर सामने आई डेट, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़People get relief from scorching heat date Uttarakhand forecast rain 29 April aaj ka mausam

झुलसाती गर्मी से लोगों को जल्द मिलेगी राहत, उत्तराखंड पूर्वानुमान में 29 अप्रैल से बारिश पर सामने आई डेट

एक मई से पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है, बारिश का यह दौर चार मई तक रह सकता है। इससे मैदानी इलाकों में दिन के तापमान में कुछ कमी आएगी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
झुलसाती गर्मी से लोगों को जल्द मिलेगी राहत, उत्तराखंड पूर्वानुमान में 29 अप्रैल से बारिश पर सामने आई डेट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के झुलसाती गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अपडेट सामने आया है। पूर्वानमान की बात मानें तोमैदानी इलाकों में 29 अप्रैल से तेज और झोंकेदार हवाएं चलेंगी।

वहीं, उत्तराखंड के कई जिलों में 30 अप्रैल से 4 मई तक अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इस बदलाव से दिन के बढ़ते तापमान में भी कुछ कमी आएगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।

मैदानी इलाकों में दिन के वक्त तेज और झोंकेदार सतही हवाएं चलेंगी। जबकि, बुधवार को देहरादून समेत पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल के साथ यूएसनगर में हल्की बारिश हो सकती है।

एक मई से पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है, बारिश का यह दौर चार मई तक रह सकता है। इससे मैदानी इलाकों में दिन के तापमान में कुछ कमी आएगी। देहरादून में दो दिन पहले तक जहां तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा था, वहीं सोमवार को 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को दिन का तापमान 35 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

मैदानी शहरों में तपती गर्मी से लोग परेशान

उत्तराखंड के मैदानी शहरों में लोगों का झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। रुद्रपुर, काशीपुर, रुड़की, हरिद्वार, विकासनगर, ऋषिकेश आदि मैदानी शहरों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है। हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले दो दिनों से हल्की बारिश से तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को काफी राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।