झालू में हुई फायरिंग प्रकरण में चार के खिलाफ रिपोर्ट
Bijnor News - कस्बा झालू के मोहल्ला जोशियान में एक युवक की बाइक से चाबी निकालने के विवाद के दौरान भाजपा नेता समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। पुलिस ने चार लोगों के...

कस्बा झालू के मोहल्ला जोशियान सामान लेने जा रहे एक युवक की बाइक में चाबी निकालने के प्रकरण के मामले में हुई गोली लगने से भाजपा नेता समेत लोग एक गंभीर रुप से घायल हो गए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की। हालांकि पुलिस अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकीं है। जानकारी के अनुसार कस्बा झालू निवासी राजबाला पत्नी राजपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार की शाम मेरा पोता हिमांशु बाजार जा रहा था। तभी मेरे पोते की बाइक में से मोहल्ले के ही अजय पुत्र पुनीत ने चाबी निकाली। तभी मेरे पुत्र राहुल उर्फ बिट्टू व रुपेश ने इसका विरोध किया तो गाली गलौज शुरू कर दी। तभी अजय व अंकुश और सचिन पुत्र पुनीत समेत ने मारपीट शुरू कर दी। जिससे बोबी पुत्र ब्रजकिशोर के सर में लोहे की रोड मारकर चोट पहुंचाई। इसके पश्चात आरोपी अजय ने तमंचा निकाल कर राहुल व रूपेश पर जान से मारने की नीयत से गोली चल दी। जिसमें राहुल व रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर सीओ सिटी संग्राम सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। महिला राजबाला ने उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ गोली से जानलेवा हमला करने व भुगत लेने आदि की धमकी देने समेत संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।