एएसआइ के निधन पर पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा
साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में पदस्थ एएसआई सुमन बास्की का निधन हो गया। रविवार को पुलिस परिवार ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, जहां एसपी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया। वे गोड्डा जिले के...

साहिबगंज। मुफस्सिल थाना में पदस्थापित एएसआई सुमन बास्की (47) की मौत रविवार को हो गई। उनके निधन पर स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में रविवार को पुलिस परिवार की ओर से श्रद्धांजलि सभा की गई। इस दौरान सबसे पहले दिवंगत एएसआइ के पार्थिव शरीर को सलामी दी गई। मौके पर एसपी अमित कुमार सिंह ने एएसआइ के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किये। मौके पर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की व मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी पुलिस कर्मियों ने दिवंगत एएसआइ को बारी-बारी से श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद ससम्मान उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव गोड्डा जिला के बरगच्छा भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार एएसआई सुमन बास्की मूलरूप से गोड्डा जिला के रहने वाले थे। उन्होंने पुलिस विभाग में वर्ष 2004 में योगदान दिए थे । वर्तमान में मुफस्सिल थाना में पदस्थापित थे। पेट दर्द होने पर उनको यहां के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार की देर रात को उनका निधन हो गया। इस घटना से उनके परिवार के अलावा पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है। एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।