यूपी में होटल के कमरे में बीए की छात्रा से गैंगरेप, फिर दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या
प्रतापगढ़ के एक होटल में बीए की छात्रा से गैंगरेप के बाद उसके ही दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी गई। कमरे में साथ मौजूद एक प्रेमी दोपहर बाद ताला बंद कर भाग निकला। रात में जब वेटर ने दूसरी चाबी से कमरा खोला तो बेड पर छात्रा का शव पड़ा था।

यूपी के प्रतापगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक होटल में बीए की छात्रा से गैंगरेप के बाद उसके ही दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी गई। कमरे में साथ मौजूद एक प्रेमी दोपहर बाद ताला बंद कर भाग निकला। रात साढ़े 9 बजे वेटर ने दूसरी चाबी से कमरा खोला तो बेड पर छात्रा का शव पड़ा था। सूचना पर रात में एसपी ने भी होटल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की।
भंगवा चुंगी चौराहे के पास स्थित एक होटल में शुक्रवार सुबह कोहंडौर क्षेत्र के एक गांव की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा देल्हूपुर गजेहड़ा पहाड़पुर के अभिषेक के साथ पहुंची। दोपहर बाद दो बजे अभिषेक कमरे में बाहर से ताला बंद कर चला गया। रात करीब साढ़े 9 बजे होटल के वेटर ने दूसरी चाबी से कमरा खोला तो छात्रा का शव बेड पर पड़ा था। होटल मैनेजर देवेंद्र कुमार की सूचना पर भंगवा चुंगी चौकी इंचार्ज अंकित श्रीवास्तव, शहर कोतवाल अर्जुन सिंह, सीओ सिटी शिवनारायण वैश, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह के साथ ही एसपी डॉ. अनिल कुमार भी पहुंच गए। छात्रा का गला दुपट्टे से कसा गया था। पुलिस ने होटल के रजिस्टर में दर्ज नाम पते के आधार पर युवती के परिजनों को सूचना दी। एसपी ने होटलकर्मियों से बात करने के बाद हत्या के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की। देर रात सूचना पर पहुंचे छात्रा के दादा की तहरीर पर अभिषेक कुमार, उसके दोस्त अजयपाल उर्फ जैकी और आर्यन के खिलाफ गैंगरेप, हत्या का केस दर्ज किया।
वीडियोग्राफी के बीच पैनल ने किया पोस्टमॉर्टम
होटल के कमरे में दुपट्टे से गला कसकर मारी गई बीए की छात्रा के शव का डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्रॉफी के बीच पोस्टमॉर्टम किया। सूत्रों के अनुसार गला कसकर उसकी हत्या की बात सामने आई। दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड सुरक्षित की गई। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने सई नदी किनारे शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
अजय पाल ने बुक किया था कमरा, ऑनलाइन किया भुगतान
बीए की छात्रा और देल्हूपुर गजेहड़ा के अभिषेक के लिए कमरा अजय पाल ने बुक किया था। अजय पाल छात्रा के प्रेमी अभिषेक के पड़ोसी गांव का है। उसका ननिहाल छात्रा के पड़ोस में है। माना जा रहा है कि छात्रा और अभिषेक के करीब आने में अजय ही माध्यम बना। इसी दौरान तीसरा दोस्त आर्यन भी उससे परिचित हो गया। दोपहर बाद अभिषेक कमरा बाहर से बंद कर चला गया तो अजय होटल तक यह जानकारी करने पहुंचा था कि वह है या चला गया। पुलिस के अनुसार अजय ने ही अपने मोबाइल से कमरे का किराया ऑनलाइन भुगतान किया था।
सहेली से पूछा जाता रहा, छात्रा घर पहुंची कि नहीं
मुख्य हत्यारोपित अभिषेक के घरवाले और दोस्त शाम को छात्रा के पड़ोस में रहने वाली उसकी सहेली के पास फोन कर पूछने लगे कि वह घर पहुंची कि नहीं। वे यह भी बताए कि अभिषेक घर पहुंच गया। इस दौरान अभिषेक का भी मोबाइल अजय पाल के पास पहुंच गया। उसने भी छात्रा की सहेली को फोन किया कि वह घर पहुंची कि नहीं।
अभिषेक के पिता थे रिटायर दरोगा
छात्रा से गैंगरेप और हत्या का मुख्य आरोपित अभिषेक कुमार के पिता करमचंद रिटायर दरोगा थे। उन्होंने दो शादियां की थी। अभिषेक गांव में रहने वाली पहली पत्नी का बेटा है। उसके पिता की अभी सप्ताहभर पहले मौत हुई थी। यहां होटल में छात्रा के साथ रहने, दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या में अभिषेक के मुख्य आरोपित होने की जानकारी पर गांव के लोग भी हैरान हैं।
पुलिस पहुंची तो फरार हो गया था परिवार
होटल में छात्रा की हत्या के बाद पुलिस रजिस्टर में दर्ज अभिषेक के पते पर खोजबीन के लिए निकल पड़ी। पुलिस उसके घर पहुंची तो पता चला कि परिवार के सभी सदस्य फरार हैं। पुलिस ने वहां एक बाइक खड़ी देखा तो उसका साइलेंसर गर्म था। आसपास कोई मौजूद नहीं मिला। परिवहन के ऐप पर चेक किया तो बाइक का रजिस्ट्रेशन सोम नामक व्यक्ति के नाम पर दर्ज था।
देर शाम तक नहीं लौटी छात्रा, पुलिस को नहीं दी सूचना
बीए की छात्रा सुबह घर से निकली थी लेकिन देररात तक वापस नहीं लौटी। कोहंडौर इलाके में चर्चा है कि उसे कोहंडौर बाजार से एक बाइक सवार ने पिकअप किया और शहर की ओर लेकर चला गया। देर शाम तक वह नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन करने लगे लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। नगर कोतवाली के बराछा निवासी रिश्तेदारों को फोन किया लेकिन पता नहीं चला। रात करीब 11 बजे कोहंडौर पुलिस घर पर होटल में लाश मिलने की सूचना लेकर पहुंची तो सभी मौके पर पहुंच गए।