Two workers died due to soil collapse during digging of sewer line in Mathura मथुरा में दर्दनाक हादसा, सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी, दो मजदूरों की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two workers died due to soil collapse during digging of sewer line in Mathura

मथुरा में दर्दनाक हादसा, सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी, दो मजदूरों की मौत

मथुरा में मथुरा-वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में श्याम कुटी के निकट सीवर लाइन की खुदाई करते समय मिट्टी धंस जाने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। शनिवार को इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी।

Pawan Kumar Sharma भाषा, मथुराSat, 26 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
मथुरा में दर्दनाक हादसा, सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी, दो मजदूरों की मौत

यूपी के मथुरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मथुरा-वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में श्याम कुटी के निकट सीवर लाइन की खुदाई करते समय मिट्टी धंस जाने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। वृन्दावन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रशांत कपिल ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के वार्ड संख्या 34 में हुआ, जहां फिरोजाबाद की एक संस्था द्वारा सीवर लाइन डालने का कार्य किया जा रहा था।

एसएचओ ने बताया कि मृतकों की पहचान फिरोजाबाद के निवासी मजदूर नौरंगीलाल (34) और विजय सिंह जादौन (30) के रूप में हुई। एसएचओ कपिल के मुताबिक रात जब ये लोग परिक्रमा मार्ग में श्याम कुटी के निकट सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई कर रहे थे, उसी समय मिट्टी का बहुत बड़ा हिस्सा धंस गया और उसके नीचे दो मजदूर दब गए। उन्होंने बताया कि उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:प्यार के चक्कर में मारा गया एक और पति, बीवी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या
ये भी पढ़ें:ऐलानिया कत्ल करने आया इनामी बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ा, ग्रामीणों ने मार डाला

डॉक्टरों के अनुसार उनके मुंह एवं नाक में मिट्टी भर जाने से उनका दम घुट गया तथा उनकी मौत हो गयी। एसएचओ ने बताया कि नौरंगी लाल के पिता ने ठेकेदार एवं निगम के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने और उनके पुत्र की मौत के मुंह में धकेल देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।