truck loaded with ballast overturned on an ambulance in mirzapur four dead मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, प्रेग्नेंट महिला को ले जा रही एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी से लदा ट्रक, चार की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़truck loaded with ballast overturned on an ambulance in mirzapur four dead

मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, प्रेग्नेंट महिला को ले जा रही एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी से लदा ट्रक, चार की मौत

मिर्जापुर में शनिवार को गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही ले जा रही एंबुलेंस पर एक गिट्टी लदा ट्रक के पलट गया। इससे दर्दनाक हादसे में गर्भवती महिला, उसकी मां और अन्य चार लोगों की मौत हो गई। उधर, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 26 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, प्रेग्नेंट महिला को ले जा रही एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी से लदा ट्रक, चार की मौत

यूपी के मिर्जापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां अहरौरा थाना क्षेत्र के छातो त्रिमोहानी के पास शनिवार को गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस पर एक गिट्टी लदा ट्रक के पलट गया। इससे दर्दनाक हादसे में गर्भवती महिला, उसकी मां सहित चार लोगों की मौत हो गई। उधर, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से गर्भवती महिला को रेफर किया गया। गर्भवती महिला के परिवार के तीन सदस्य एंबुलेंस में बैठे थे। एंबुलेंस चालक अपने एक साथी के साथ सभी को लेकर वाराणसी जा रहा था। सोनभद्र के क्रशर प्लांट से गिट्टी लोड कर वाराणसी की ओर तेज रफ्तार से जा रही छातो त्रिमोहानी ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित एंबुलेंस पर पलट गया। एंबुलेंस सवार ट्रक पर लदे गिट्टी के नीचे मलबे में दब गए। इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को मिले 5 करोड़ का मुआवजा: अखिलेश
ये भी पढ़ें:यूपी में दलितों पर हमले पर मायावती का फूटा गुस्सा, कहा-सरकार उठाए सख्त कदम

उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बचाव तथा राहत कार्य में जुटी हुई है। जेसीबी और पोकलेन की मदद से मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला गया। हादसे में एंबुलेंस सवार गर्भवती महिला हीरावती देवी, मालती देवी, सूरज बली खरवार और रामू की मौत हो गई। वहीं, घायल कौशल कुमार खरवार उर्फ भाईलाल और भंडारी शर्मा को आनन-फानन में वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की स्थिति नाजुक हैं। इस मामले में उपपुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिजन सोनभद्र से आ गये है। घटना के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया है उसकी तलाश की जा रही है।