कांग्रेस के प्रति वंचित तबकों का बढ़ा है आकर्षण : राजेश राम
रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में विश्वकर्मा समाज बढ़ई परिवार संगठन के नेता रवीन्द्र शर्मा और अन्य युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि पिछड़े समाज और...

रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में विश्वकर्मा समाज बढ़ई परिवार सगंठन के प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र शर्मा, सचिव सुधीर शर्मा, आईआईटियन युवा नेता शशांत शेखर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सबों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति पिछड़े समाज और युवाओं में नई चेतना आई है और पार्टी के प्रति आकर्षण बढ़ा है। पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से वंचित शोषित पिछड़ा समाज के साथ युवाओं में भी कांग्रेस से जुड़ने में तेजी आई है। विश्वकर्मा समाज बढ़ई परिवार के नेता रवीन्द्र शर्मा के आगमन से पार्टी की ओर से उनके समाज के हक की आवाज और तेजी से उठाने में मदद मिलेगी। साथ ही शशांत शेखर ने जिस तरीके से सैकड़ों युवाओं के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस के प्रति समर्पण दिखाया है वह बेहद सार्थक संदेश देने का काम करेगी। मौके पर युवा नेता शशांत शेखर ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को ठगा है। राहुल गांधी लगातार युवाओं के हक में संघर्ष कर रहे हैं। मिलन समारोह में मोतीलाल शर्मा, राजेश राठौड़, मनजीत आनंद साहू, अजय चौधरी, शशि रंजन, बैद्यनाथ शर्मा, शिशिर कौंडिल्य, निधि पांडेय, राजीव मेहता,सत्येंद्र कुमार सिंह, शरीफ रंगरेज, मो. शाहनवाज सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।