पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी का जन्मदिवस मनाया
Meerut News - आर्य समाज थापर नगर में पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी का जन्मदिवस मनाया गया। उनका जन्म 26 अप्रैल 1864 को मुल्तान में हुआ। गुरुदत्त विद्यार्थी ने आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद के प्रति अपनी भक्ति के...

रविवार को आर्य समाज थापर नगर में पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी का जन्मदिवस दिवस मनाया गया। राजेश सेठी ने बताया कि महर्षि स्वामी दयानंद के अनन्य भक्त गुरुदत्त विद्यार्थी का जन्म 26 अप्रैल 1864 को अविभाजित भारत के मुल्तान में रामकृष्ण सरदाना के परिवार में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही हुई, जहां उन्हें उर्दू की शिक्षा दी गई। पिता ने अंग्रेजी की शिक्षा देने के लिए स्वयं अंग्रेजी सीखी। बाल्यकाल से ही गुरुदत्त अत्यंत मेधावी थे। दसवीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर वह आगे पढ़ने के लिए लाहौर चले गए तथा अपने मित्र सहपाठी लाला लाजपत राय एवं महात्मा हंसराज के साथ आर्य समाज लाहौर के सदस्य बने। प्रीति सेठी, ऋचा सेठी, सुमन आनंद, सुभाष मल्होत्रा, उषा सचदेवा ने भजनों का गुणगान किया। आनंद वर्धन झा, अनिल आनंद, भानु बत्रा, ज्योति बत्रा, कृष्ण कुमार वर्मा, अजय गुप्ता, राकेश ओबराय, लोकेंद्र सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।