High-Speed Traffic Concerns in Bihar Markets During Wedding Season तेज गति से वाहन चलाने पर लोग भयभीत, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsHigh-Speed Traffic Concerns in Bihar Markets During Wedding Season

तेज गति से वाहन चलाने पर लोग भयभीत

बिहिया और जगदीशपुर में शादी के मौसम के चलते सड़कों पर वाहनों की तेज रफ्तार से लोग चिंतित हैं। बाजारों में खरीदारों की भीड़ के बीच तेज गति से चलने वाले वाहन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा रहे हैं। ट्रैफिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 27 April 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
तेज गति से वाहन चलाने पर लोग भयभीत

बिहिया/जगदीशपुर। निज संवाददाता बिहिया-बिहटा नासरीगंज हाइवे स्थित बिहिया, जगदीशपुर, हसवाडीह, जितौरा सहित कई बाजारों में सड़कों पर सिर्फ दोपहिया ही नहीं, अन्य वाहन भी हाई स्पीड में चलाए जा रहे हैं। लग्न के इस मौसम में सभी को जल्दी है। बाजार में खरीदारों की भीड़ लग रही है। ऐसे में हाई स्पीड से वाहन परिचालन करने पर लोगों में दुर्घटना होने का भय बना रह रहा है।‌ अगर ट्रक खाली भी है, तो उसकी स्पीड कम नहीं होती। हाइवा, डंपर व ट्रैक्टर भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। बालू लदे वाहनों की स्पीड देख सकते हैं। ट्रैक्टर चालक जब गाना बजाते तेज रफ्तार से वाहन लेकर चलते हैं तो आसपास के लोग दूर से ही किनारे हो जाते हैं। प्रखंडों में ट्रैफिक नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जबकि इसे लेकर समय-समय पर आम जन व चालकों को जागरूक किया जाता है। बावजूद तेज रफ्तार में वाहन चलाने से चालक बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से वाहनों की जांच की जाती है पर हाई स्पीड वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगाई जा रही है। तेज गति से वाहनों का परिचालन करने वाले चालकों का चालान नहीं कट रहा है, जिससे वह मनमानी कर रहे हैं। ऐसे में सड़क पार करने में डर लगता है। बाजार प्रभावित हो रहा है। भोजपुर डीएम से लोगों ने स्पीड पर कंट्रोल के लिए सख्त रवैया अपनाने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।