लंबित समस्याओं को लेकर सीएम से मिलेंगे डीडीयू के सेवानिवृत्त शिक्षक
Gorakhpur News - गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में अवकाश प्राप्त शिक्षकों की बैठक हुई। इस बैठक में ग्रेच्युटी भुगतान पर चर्चा हुई और यह निर्णय लिया गया कि शिक्षक उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र लिखेंगे। साथ ही,...

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षकों की बैठक शनिवार को रसायन विज्ञान विभाग में संपन्न हुई। इसमें ग्रेच्युटी भुगतान को लेकर विचार विमर्श किया गया। शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो. श्री नारायण चतुर्वेदी ने अध्यक्षता की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त पेंशनभोगी शिक्षक सबसे पहले निदेशक उच्च शिक्षा, प्रयागराज को उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ द्वारा ग्रेच्युटी भुगतान को लेकर जारी आदेश के सम्बंध में पत्र लिखेंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि पेंशन भोगी शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।