विशेष विकास शिविर में 203 लोगों ने दिए आवेदन
राजपुर, एक संवाददाता ले हैं। 78 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। बताया बचे सभी आवेदनों का तत्काल निष्पादन कर जरूरतमंदों को लाभ मुहैया कराई

राजपुर, एक संवाददाता प्रखंड अंतर्गत दलित व महादलितों परिवारों को लाभ देने के लिए सर्वे कार्य में लगे कर्मियों और पदाधिकारियों की देखरेख में शनिवार को तीन पंचायतों में वरीय उपसमाहर्ता ओम प्रकाश लाल के निर्देश पर शिविर आयोजित की गई। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आजाद कुमार ने बताया कि दलित-महादलितों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए डोर टू डोर सर्वे कार्य चल रहा है। जिसमें राजनडीह, पड़रिया, मंगरवालिया में शिविर आयोजित किया गया। जमीन के साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, पेंशन, बालिका विवाह, शिक्षा व स्वास्थ्य आदि के लिए 203 आवेदन मिले हैं। 78 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। बताया बचे सभी आवेदनों का तत्काल निष्पादन कर जरूरतमंदों को लाभ मुहैया कराई जाएगी। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार, पंचायत सचिव अमित कुमार, विकास कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।