Bihar Talent Search Sports Competition Cycling and Kabaddi Events Held in Madhuban स्साइकिलिंग स्लो प्रतियोगिता में दानिद व किरण को प्रथम स्थान, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBihar Talent Search Sports Competition Cycling and Kabaddi Events Held in Madhuban

स्साइकिलिंग स्लो प्रतियोगिता में दानिद व किरण को प्रथम स्थान

बिहार राज्य वद्यिालय स्तरीय प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता के तहत मधुबन में साइकिलिंग और कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अंडर 14 और 15 से 16 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। बालक वर्ग में दानिद आलम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 27 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
स्साइकिलिंग स्लो प्रतियोगिता में दानिद व किरण को प्रथम स्थान

मधुबन,निसं। बिहार राज्य वद्यिालय स्तरीय प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता मशाल कार्यक्रम के तहत मधुबन के वद्यिालयों में शनिवार को साइकिलिंग,कबड्डी,6सौ स 8 सौ मीटर को दोड़ आदि प्रतियोगिता हुई। अधिकांश वद्यिालयों में साइकिलिंग व कबड्डीी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक व मध्य वद्यिालयों में अंडर 14 वर्ष के व उच्च वद्यिालयों में15 से 16 वर्ष के बच्चों ने प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। मध्य वद्यिालय बालक के एचएम आश नारायण ठाकुर व मध्य वद्यिालय कन्या के एचएम गौरी शंंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बालक वर्ग के स्लो रेस साइकिलिंग प्रतियोगिता में दानिद आलम को प्रथम व हसन रेजा को द्वितीय,बालिका वर्ग में किरण कुमारी को प्रथम,स्नेहा कुमारी को द्धितीय,खुशी कुमारी को तृतीय स्थान मिला। वहीं फास्ट साइकिलिंग रेस की प्रतियोगिता में पवन कुमार को प्रथम,सागर कुमार को द्वितीय,बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में सलोनी कुमारी को प्रथम,माला कुमारी को द्वितीय व अदिती कुमारी को तृतीय स्थान मिला। यह कार्यक्रम एक दिन और चलेगा। वद्यिालय स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता सीआरसी स्तर पर होगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में खेल संस्कृति,खेल प्रतिभा,खेल कौशल व खेल अनुसंधान कराना है। मौके पर रंजीत कुमार गुप्ता,रंजन राज गुप्ता,आशा कुमारी रंजू कुमारी,दया शंकर,कृष्ण कुमार चौधरी,आशीष कुमार बिहारी आदि शक्षिक मौजूद थ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।