शराब पीकर बाइक चलाते तीन लोग पकड़ाए
हरिहरगंज थाना के पास अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर बाइक चालकों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। शराब पीकर बाइक चलाते तीन चालकों की गाड़ी जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि रोजाना जांच अभियान चलाया जा रहा है...

हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना के पास अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर शुक्रवार की शाम में बाइक चालकों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। शराब पीकर बाइक चलाते तीन बाइकर्स की गाड़ी जब्त कर ली गई है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि चेकपोस्ट पर रोजाना सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। शराब पीकर बाइक चलाने वाले चालकों के खिलाफ रोजाना कार्रवाई चल रही है। चालकों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की जा रही है। लगन का माहौल चल रहा है, बिहार में शराबबंदी है। इसके कारण चेकपोस्ट पर जांच तेज कर दी गई है। शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।