श्रीनगर में 60 से अधिक स्थानों पर छापेमारी
शनिवार को श्रीनगर में आतंकवाद समर्थित तंत्र को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाया गया। 60 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें सफाकदल, सौरा, पांडच बेमिना, शाल्टेंग, लाल बाजार और जदीबल शामिल हैं।...

श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद समर्थित तंत्र को ध्वस्त करने के लिए शनिवार को श्रीनगर में अभियान चलाया गया। इसके तहत सफाकदल, सौरा, पांडच बेमिना, शाल्टेंग, लाल बाजार और जदीबल इलाकों सहित 60 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई। प्रवक्ता ने कहा, श्रीनगर पुलिस ने यूएपीए के तहत दर्ज मामलों में शामिल ओजीडब्ल्यू और आतंकवादी सहयोगियों के आवासों पर शहरभर में तलाशी ली। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की निगरानी में कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार तलाशी ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।