ब्लॉक के लिए भूमि का चयन न होने पर बंद रखी बाजार
Banda News - बांदा। संवाददाता शासन की घोषणा के कई महीने बीतने के बाद नवसृजित ब्लाक भवन

बांदा। संवाददाता शासन की घोषणा के कई महीने बीतने के बाद नवसृजित ब्लाक भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन नहीं हो पाया। प्रशासनिक अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से आक्रोशित व्यापारियों ने ब्लाक बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को बाजार बंदकर अपना विरोध जताया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम अतर्रा ने समिति अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों से मिलकर समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
शासन से बदौसा को ब्लाक बनाये जाने की घोषणा की जा चुकी है। पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक नवसृजित ब्लाक के लिए भूमि का अधिग्रहण नहीं किया। हाइवे किनारे से तुर्रा ग्राम सभा में जमीन मिलने की सूचना पर संघर्ष समिति ने अपना पक्ष रखते हुए विरोध जताया था। इस पर क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा ने बदौसा में ही ब्लाक निर्माण का आश्वाशन दिया। ग्रामीणों ने बदौसा में ही ब्लाक भवन के लिए जमीन चिह्नित किये जाने की अपनी मांग को दोहराया। काफी समय बीत जाने के बाद भी जमीन चिह्नित न होने से संघर्ष समिति के तत्वावधान में पूर्व निर्धारित सूचना के आधार पर आक्रोशित व्यापारियों ने शुक्रवार को पूरा बाजार बंद रखा। इसकी जानकारी एसडीएम अतर्रा को हुई तो व्यापार मंडल अध्यक्ष नवीन जैन सहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष से मिलकर वार्ता की। आंदोलित सभी लोगो को आश्वासन दिया कि जल्द भूमि का चयन कर लिया जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष के आह्वान पर बाजार को पूरी तरह व्यवसाइयों ने बंद रखा। दूरदराज से आये ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। विरोध के दौरान ब्लाक बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुशवाहा, उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष नवीन जैन, महामंत्री हरीओम बाजपेयी, उपाध्यक्ष शाहनवाज़ खान शानू, भारतीय उद्योग व्यापार संगठन अध्यक्ष विजय यादव, हरिओम सोनकर, शिवप्रसाद शिवा, रामजस निषाद, रज्जू वर्मा, खुर्शीद अहमद आदि व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।