Increase in Seasonal Illness Cases at Bahraich Medical College Diarrhea and Viral Fever Among Children डायरिया का बढ़ा संक्रमण, मेडिकल कॉलेज में 54 बच्चे भर्ती, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsIncrease in Seasonal Illness Cases at Bahraich Medical College Diarrhea and Viral Fever Among Children

डायरिया का बढ़ा संक्रमण, मेडिकल कॉलेज में 54 बच्चे भर्ती

Bahraich News - बहराइच मेडिकल कॉलेज में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बाल विभाग में डायरिया और वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या 300 से अधिक हो गई है। गंभीर हालत में कई बच्चों को भर्ती किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 27 April 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
डायरिया का बढ़ा संक्रमण, मेडिकल कॉलेज में 54 बच्चे भर्ती

बहराइच,संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। शनिवार को बाल विभाग की ओपीडी डायरिया व वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों से खचाखच भरी रही। मेडिसिन विभाग में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। कई गंभीर बच्चों को वार्ड में भर्ती भी किया गया है। तेजी से बढ़ रहे तापमान की वजह से बच्चे व बुजुर्ग मौसमी बीमारियों की जद में आने लगे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा भी सजग हुआ है। तराई का अधिकतम तापमान शनिवार को 42.6 व न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। तापमान में हो रहे बदलाव की वजह से बच्चे व बुजुर्ग डिहाईड्रेशन का शिकार होने लगे हैं। बालरोग विभाग के एचओडी डॉ परवेज अहमद ने बताया कि ओपीडी में 300 से अधिक बालरोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया है। जबकि डायरिया व अन्य बीमारियों से पीड़ित 54 नए बच्चों को वार्ड में भर्ती किया गया है। बताया कि अभी मलेरिया व जेई के केस सामने नहीं आई हैं, लेकिन बुखार से पीड़ित बच्चों की जांच कराई जा रही है, ताकि रिपोर्ट के आधार पर उनको बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके। बालरोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद शुक्ल ने बताया कि पानी की कमी न होने दें। ओआरएस का घोल भी लेते रहें। उधर मौसम वैज्ञानिक डॉ सीताराम मिश्र ने बताया कि अभी राहत की उम्मीद नहीं है। अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी, लेकिन न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।