संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत
Banda News - बांदा। संवाददाता संदिग्ध हालात में एक विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने जांच-पड़ताल

बांदा। संवाददाता संदिग्ध हालात में एक विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।
अतर्रा कस्बे के अत्रीनगर मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय नीलम पत्नी रामनरेश उर्फ रानू की शनिवार दोहपर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि उसका पति बिहार में सरकारी अध्यापक है। हाल में ही घर आया है। घरेलू बातों को लेकर दोनों में विवाद हो गया। पति ने उसे पीट दिया। इसी से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। शादी लगभग 12 वर्ष पहले हुई थी। मृतका अपने पीछे दो बेटे छोड़ गई है। घटना के बाद से मृतका का पति घर से फरार है। मृतका का मायका कर्वी क्षेत्र में है। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।