Intense Heat Wave Causes Hardship in Madhubani Schools Adjust Timings चिलचिलाती धूप से जनजीवन बेहाल, दोपहर को घरों में कैद हो जाते लोग, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsIntense Heat Wave Causes Hardship in Madhubani Schools Adjust Timings

चिलचिलाती धूप से जनजीवन बेहाल, दोपहर को घरों में कैद हो जाते लोग

मधुबनी में चिलचिलाती धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे लोग घरों में कैद हो गए हैं। कई निजी स्कूलों ने समय सारणी में बदलाव किया है। मौसम में जल्द ही आंधी-तूफान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 27 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
चिलचिलाती धूप से जनजीवन बेहाल, दोपहर को घरों में कैद हो जाते लोग

मधुबनी,नगर संवाददाता। शनिवार को दिनभर भर चिलचिलाती धूप ने आमलोगों की परेशानी बढ़ा कर रख दी है। उमस और गर्मी से लोगों की दिक्कत बढ़ी रही। पारा करीब 39 डिग्री पर रहा। हालांकि हवा के नर्म रूख से यह 40 डिग्री गर्मी का एहसास कराता रहा। खासकर 11 बजे से करीब चार बजे तक लोग अपने घरों में कैद रहे। सड़कों पर वीरानगी छायी रही। खासकर स्कूली बच्चों काफी परेशान दिखे। लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से कई निजी स्कूल ने अपने स्कूल खुलने और बंद होने की समय सारिणी में परिवर्तन कर दिया है। सोमवार से कुछ निजी विद्यालय सुबह पौने सात से 11:30 तक ही चलेगी। ताकि बच्चों को धूप औैर गर्मी से राहत मिल सके। मौसम का फिर बिगड़ेगा मिजाज आंधी तूफान के साथ होगी बारिश : जिले में एकबार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ेगा, आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी। बीते 10 दिन पहले भी बैमौसम बारिश ने किसानों का काफी नुकसान किया था। खासकर गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था। मौसम विज्ञान अनुसंधान केन्द्र पूसा के वरीय वैज्ञानिक अब्दुल सत्तार ने बताया कि 26 अप्रैल से लेकर 1 मई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इस अवधि करीब एक सप्ताह तक किसानों के लिए दुबारा मुश्किल बढ़ेगी। 26 अप्रैल को जिले में जहां एक या दो स्थानों पर बारिश होगी, वहीं 27 अप्रैल को कई जगहों पर बारिश होने की संभावना की संभावना जताई गई है। बारिश और आंधी-तूफान की संभावना के बाद किसान चिंतित हो गये हैं। कई जगहों पर किसानों ने अब तक गेहूं की दौनी तक नहीं करवा सके हैं। ऐसे में वे शनिवार को दिनभर अपनी फसल की दौनी करवाने में जुटे रहे। हालांकि अधिकतर किसानों के भूंसे भी बाहर में पड़े हैं। एक पहले भी भींग कर खराब हो चुका है, अब अगर तेज बारिश हुई तो इसको उठाना भी संभव नहीं हो सकेगा। किसान कपिल यादव, शिवकुमार चौपाल, बिकाऊ तिवारी आदि ने बताया कि अधिकतर किसानों के भूसे खेत खलियानों में ही है। कितनी भी सर्तकता बरतेंगे मगर एक समय में सभी को घर तक लाना मुश्किल हो जाएगा।

अचानक बढ़ी गर्मी से सूखने लगे चापाकल

पंडौल। पंडौल सकरी बाज़ार भगवतीपुर सागरपुर समेत इलाके के लोगों को सूखते चापाकल व बंद पड़े मोटर के कारण शुद्ध पानी मिलाना बंद हो गया है। नतीजा बूढ़े बच्चे और महिलाओं का बुरा हाल है। बिजली के नहीं रहने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।