कम कूडा निस्तारण करने पर दो एजेंसियों पर पौने तीन करोड़ का जुर्माना
गुरुग्राम में बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर कूड़ा निस्तारण में कमियों के चलते निगम ने दो निजी एजेंसियों पर पौने तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने भी एजेंसियों को अगले दस...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर कूड़ा निस्तारण का कार्य लक्ष्य के अनुसार नहीं होने पर निगम ने दो निजी एजेंसियों पर पौने तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही शनिवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने भी बंधवाड़ी लैंडफील साइट का निरीक्षण कर एजेंसियों को अगले दस दिन में 20 हजार टन कूड़ा एक दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। बंधवाड़ी लैंडफील साइट में कूड़ा निस्तारण का काम नगर निगम ने 84 करोड़ रुपये के दो टेंडर दो निजी एजेंसियों को सौंपा हुआ है। इनमें से एक एजेंसी को एक दिन में आठ हजार टन और दूसरी एजेंसी को 12 हजार टन कचरे का निस्तारण करना है। जबकि दोनों ही एजेंसी अब फिलहाल दो से तीन हजार टन कूड़े का निस्तारण कर रही है। बीते एक माह की समीक्षा रिपोर्ट के बाद नगर निगम ने आदर्श एजेंसी पर 96.30 लाख रुपये का जुर्माना, ग्रीन टेक पर एक करोड़ 74 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को बंधवाड़ी में पहुंचकर एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने दोनों ही एजेंसियों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगले दस दिन में 20 हजार टन प्रतिदिन का लक्ष्य के हिसाब से कूड़ा निस्तारण कास कार्य किया जाएगा। अगर एजेंसी इसके बाद भी तय लक्ष्य के अनुसार कूड़ा निस्तारण नहीं करती है तो एजेंसियों पर जुर्माना लगाया जाएगा और उन्होंने एजेंसियों के पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि अगर इस लापरवाही के चलते एनजीटी द्वारा जो भी जुर्माना लगाया जाएगा, वह जुर्माना दोनों एजेंसियों को वहन करना होगा।
20 मार्च को दोनों एजेंसियों ने शुरू किया है काम
बता दें कि दोनों एजेंसियों ने 20 मार्च को काम शुरू किया था और 20 जुलाई तक यहां पर पड़े पूरे कूड़े का निस्तारण करना है। लैंडफिल पर 12 लाख टन से ज्यादा कूड़ा पड़ा हुआ है। एजेंसियां शुरू में 1200 से 1300 टन कूड़ा ही निस्तारित कर पा रही थी। अब एजेंसियों ने दो हजार से तीन हजार टन प्रतिदन कूड़े का निस्तारण किया जाना है। निगम अधिकारियों ने कूड़ा निस्तारण के लिए लैंडफिल पर ज्यादा मशीनरी लगाने के आदेश दिए हैं। जुलाई में मानसून की वर्षा शुरू हो जाती है और अगर वर्षा के मौसम से पहले कूड़ा खत्म नहीं हुआ तो फिर सितंबर तक यानी ढाई महीने कूड़ा गीला रहने के कारण कामकाज प्रभावित हो सकता है।
निकाय मंत्री ने किया बंधवाड़ी लैंडफील का दौरा
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को बंधवाड़ी स्थित कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा किया और प्लांट में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान मंत्री ने कचरा निष्पादन कार्य में और अधिक तेजी लाने और निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद, एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता, संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, कार्यकारी अभियंता निजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कूड़ा निस्तारण नहीं करने पर एक एजेंसी पर 96.30 लाख रुपये तो दूसरी पर एक करोड़ 74 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अगले दस दिन में अगर एजेसियां लक्ष्य के अनुसार कूड़ा निस्तारण नहीं करती है तो एजेंसियों पर और भी जुर्माना लगाया जाएगा।
- निजेश कुमार, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम, गुरुग्राम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।