One Nation One Election Benefits for Development and Cost Savings Says Rajya Sabha MP Seema Dwivedi सुलतानपुर-जनहित में है एक राष्ट्र, एक चुनाव : सीमा द्विवेदी, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsOne Nation One Election Benefits for Development and Cost Savings Says Rajya Sabha MP Seema Dwivedi

सुलतानपुर-जनहित में है एक राष्ट्र, एक चुनाव : सीमा द्विवेदी

Sultanpur News - राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' से समय और धन की बचत होगी और देश का विकास होगा। उन्होंने पयागीपुर में एक सम्मेलन में कहा कि पहले भी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 27 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-जनहित में है एक राष्ट्र, एक चुनाव : सीमा द्विवेदी

सुलतानपुर, संवाददाता। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव से समय और धन की बचत होगी। देश का विकास होगा। पहले भी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ हुए हैं। जनहित के लिए अब फिर साथ में चुनाव आवश्यक हैं। वे शनिवार को पयागीपुर के गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक राष्ट्र-एक चुनाव बिल के समर्थन में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित कर रही थी। डॉ तुल्लिका गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ने कहा कि एक साथ चुनाव कराना कोई नई बात नहीं है। पहलगाम आतंकी अटैक के सवाल पर घटना की भर्त्सना करते हुए कहा आतंकियों एवं उनके आकाओं पर कड़ा व निर्णायक प्रहार होंगा। मोदी सरकार पाकिस्तान और उनके सरपरस्त आतंकवादियों का नेस्तनाबूद करेंगी। विशिष्ट अतिथि तेजेन्द्र कौर व सुभद्रा श्रेष्ठ एडवोकेट ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न होती है। कार्यक्रम संयोजक व संचालक राणा प्रताप महाविद्यालय की एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रीति प्रकाश ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक राष्ट्र-एक चुनाव का विजन देश की के लिए आवश्यक है। समाजसेवी रेखा निषाद ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुमन सिंह,अनीता पाण्डेय, पूजा कसौधन,बबिता तिवारी, रेखा निषाद,सुमन राव कोरी, कमला सिंह,‌रागिनी मिश्रा, सुनीता अग्रवाल, रेनू सिंह, मंजू तिवारी, रचना सिंह,प्रीति शर्मा, लक्ष्मी सिंह, सरला द्विवेदी, कोकिला तिवारी, कंचन गुप्ता, रचना अग्रवाल, संगीता शुक्ला, प्रतिभा सिंह आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।