Train Cancellations and Route Changes Disrupt Travel in Gorakhpur ट्रेनें निरस्त, बसों में धक्का खा कर गन्तव्य तक पहुंच रहे लोग, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTrain Cancellations and Route Changes Disrupt Travel in Gorakhpur

ट्रेनें निरस्त, बसों में धक्का खा कर गन्तव्य तक पहुंच रहे लोग

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर में रेल कार्य होने के चलते कई

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 27 April 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेनें निरस्त, बसों में धक्का खा कर गन्तव्य तक पहुंच रहे लोग

देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर में रेल कार्य होने के चलते कई ट्रेनों को जहां निरस्त कर दिया गया है, वहीं बहुत सी ट्रेनों को रुट बदल कर चलाया जा रहा है। ट्रेनों के निरस्त होने के चलते यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। यात्री बसों में धक्का खाकर अपने गन्तव्य तक पहुंचने को मजबूर हैं। रविवार को गोरखपुर आने वाली मौर्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, जबकि कानपुर से आने वाली चौराचौरी एक्सप्रेस देवरिया तक ही चलेगी।

गोरखपुर में तीसरी लाइन निर्माण के साथ ही अन्य कार्य हो रहे हैं। इसके चलते रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है और कई ट्रेनों को रुट बदल कर चलाया जा रहा है। शनिवार को आम्रपाली एक्सप्रेस को डायवर्ट कर चलाया गया, वहीं छपरा से गोरखपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, दिल्ली क्लोन समेत कई ट्रेनें निरस्त रही। इसी तरह वाराणसी से गोरखपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस वाराणसी से देवरिया के बीच चलाई गई। हाबड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस भी निरस्त रही। लगन के समय में ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। लोग प्राइवेट वाहनों के साथ ही रोडवेज बसों का सहारा ले रहे हैं। बसों में भी भीड़ बढ़ने से लोग धक्का खाकर अपने गन्तव्य तक पहुंच रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक संदीप भटनागर ने बताया कि रेल कार्य के चलते कुछ ट्रेनें निरस्त हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।