Yogi Adityanath s Visit to Deoria on April 29 Preparations Underway देवरिया में 29 अप्रैल को आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsYogi Adityanath s Visit to Deoria on April 29 Preparations Underway

देवरिया में 29 अप्रैल को आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Deoria News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अप्रैल को देवरिया आने की संभावना है। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों का काम शुरू हो गया है, जिसमें चीनी मिल मैदान की सफाई और अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं। डीएम और एसपी ने मैदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 27 April 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
देवरिया में 29 अप्रैल को आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

देवरिया, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अप्रैल को देवरिया आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शहर के चीनी मिल मैदान में सफाई से लेकर अन्य कार्य भी होने लगे हैं। उधर डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी भी चीनी मिल मैदान पहुंचे और वहां की व्यवस्थाएं देखी। इसके बाद डीएम, एसपी ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान का भी निरीक्षण किया। मुंख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का संभावित कार्यक्रम 29 को जिले में हो सकता है। वह कई परियोजनाओं की सौगात जिले को दे सकते हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद दोपहर को डीएम दिव्या मित्तल, एसपी विक्रांत वीर, सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा प्रशासनिक अमलों के साथ चीनी मिल मैदान पहुंच गए। वहां पर जेसीबी लगाकर चीनी मिल मैदान की सफाई चल रही हैं। इसके अलावा टेंट व अन्य सामान भी मैदान में गिरने लगे हैं। लगभग आधे घंटे तक अधिकारी चीनी मैदान में जमे रहे। अभिसूचना इकाई समेत अन्य जांच एजेंसी की भी टीम मौजूद रही। उधर विकास विभाग समेत अन्य विभाग भी अपनी तैयारियां तेज कर दिया है। डीएम व एसपी ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान का भी निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।