अब तीन मई से आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम
(पेज चार) बात कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक से चार वार्ड तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। अब 3 मई को वार्ड 7,8,9

सासाराम, नगर संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम के वार्डों में आयोजित आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम अब तीन मई से आयोजित होगी। बढ़ती गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम के समय में भी परिवर्तन हो सकता है। सिटी मैनेजर कुमार अनुगम ने बताया कि नगर निगम के नवविस्तारित वार्डों में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक से चार वार्ड तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। अब 3 मई को वार्ड 7,8,9 में आपका शहर-आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 10 मई को, 17 मई, 24 और 31 मई को विभिन्न वार्डों में इसका आयोजन किया जाएगा। 6 जून 2025 को तीन वार्डोँ में आयोजन के साथ आपका शहर, आपकी बात कार्यकम का समापन होगा। बताया कि अभी तक दोपहर में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। जिसमें गर्मी और लू के चलते लोगों की भागीदारी कम रही है। ऐसे में कार्यक्रम के समय के परिवर्तन पर भी विचार किया जा रहा है। आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का शेड्यूल तिथि- वार्ड 3 मई- 7, 8, 9 10 मई- 15, 29, 35 17 मई- 36, 37, 38 24 मई- 40, 41, 42 31 मई- 43, 44, 45 6 जून- 46, 47, 48
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।