Teenager Jumps into Ganges After Failing High School Exam Body Recovered शास्त्री पुल से छलांग लगाने वाले छात्र का शव कमासिन से बरामद, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTeenager Jumps into Ganges After Failing High School Exam Body Recovered

शास्त्री पुल से छलांग लगाने वाले छात्र का शव कमासिन से बरामद

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगाने वाले हाईस्कूल के छात्र

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 28 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
शास्त्री पुल से छलांग लगाने वाले छात्र का शव कमासिन से बरामद

मिर्जापुर, संवाददाता। शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगाने वाले हाईस्कूल के छात्र का शव तीसरे दिन रविवार की सुबह चील्ह के कमासिन गांव के पास से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के मनऊबीर खम्हरिया गांव निवासी 17 वर्षीय ध्रुव यादव पुत्र अशोक यादव हाईस्कूल का छात्र था। मां की मौत के बाद से ध्रुव भदोही के औराई थाना क्षेत्र के जयरामपुर माधोसिंह गांव निवासी अपनी दीदी प्रीती के यहां रहता था। शुक्रवार की दोपहर हाईस्कूल का परिणाम घोषित हुआ था। परिणाम में ध्रुव फेल हो गया।

हाईस्कूल में फेल होने पर ध्रुव ने कटरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगा दिया था। दो दिनों तक एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय गोताखोर गंगा में डूबे ध्रुव की तलाश में जुटे थे। तीसरे दिन रविवार की सुबह ध्रुव का शव चील्ह थाना क्षेत्र के कमासिन गांव के पास गंगा किनारे से बरामद हुआ। कटरा कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।