बोर्ड परीक्षा में सदा सहाय कपुरी का रिजल्ट शत प्रतिशत
Gangapar News - कोरांव/गिरगोंठा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शुक्रवार को घोषित परिणाम में सदा सहाय माता

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शुक्रवार को घोषित परिणाम में सदा सहाय माता हाई स्कूल कपुरी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। घोषित हुए परिणाम में सोनू यादव 87.67%, नैंसी मौर्या 86.83%, संज्ञा शुक्ला 85.33%,विकास कुमार यादव 85 .83%, हर्ष कुशवाहा 85-17%, दिव्या सिंह 83.17%,सुजीत विश्वकर्मा 80.33, शुभम विश्वकर्मा 80.17%,कुलदीप तथा पायल शुक्ला दोनों 80.% बराबर-बराबर अंक हासिल कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिसमें फादर जार्ज मडतिकुडीयल व प्रधानाचार्या सिस्टर जीन मेरी सहित अध्यापक रामकरन पांडेय, भीम कुमार मिश्र, कमलेश कुमार यादव, श्रवण कुमार, अर्चना जायसवाल, सिस्टर महिमा व अन्य स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस उपलब्धि से क्षेत्र के अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं में भी खुशी का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।